जोधपुर। आबकारी आयुक्त, राजस्थान, उदयपुर के द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष निरोधात्मक अभियान के दौरान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन जोधपुर व पोमाराम रोहिण आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल, जोन जोधपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार,17 मार्च को संयुक्त आबकारी रैड व धावों के तहत् जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर अंजुम ताहिर सम्मा एवं हुकमसिंह सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल, जोधपुर के नेतृत्व में कुल 03 महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज किये गये । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया की आबकारी थाना फलौदी में 02 अभियोग व पीपाड़ शहर में 01 महत्वपूर्ण अभियोग दर्ज किया गया, जिसमें मय जाप्ता की टीम द्वारा की गई रेड की कार्यवाही में 576 पव्वे देशी मदिरा, 113 लीटर अवैध स्प्रीट, 2800 होलोग्राम, 20492 18250 12345 लेबल. 03 खाली ड्रम 200 लीटर के व 01 हस्तचलित ढक्कन पैकिंग मशीन आदि सामान जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में अभियुक्त समुन्दरसिंह निवासी प्रतापगढ़ सेतरावा एवं अभियुक्त मंगलाराम निवासी डोडियाल को मौके से गिरफ्तार किया व अभियुक्त श्रवणसिंह निवासी प्रतापगढ़ सेतरावा मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास व अग्रिम अनुसंधान जारी है। संयुक्त आबकारी जाप्ता की टीम में पी.ओ गोरधनराम, पी.ओ लालाराम, पी.ओ कुन्नाराम, पी.ओ हरीराम व पी.ओ मांगीलाल विश्नोई का विशेष योगदान रहा ।
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
शांति भंग करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही : पंजाब सीएम
Daily Horoscope