• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोयल ने जोधपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई

Goyal expressed concern over the situation of law and order in Jodhpur - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि अधिकारी जनहित के कार्य समय पर पूरा करें, जनता को लगे कि सरकार उनके लिए कार्य कर रही है। इससे सरकार की छवि में भी बढ़ोतरी होगी।
गोयल शुक्रवार को जोधपुर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्य करने की नियत से काई भी कार्य करें तो उसमें प्रगति अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को अनावश्यक देरी नहीं हो, समस्या का समय पर निस्तारण हो जाना चाहिए।
प्रभारी मंत्री ने शहर व जिले की कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि गत दिनों वासुदेव इसरानी की हत्या व इससे पूर्व के अन्य ऎसे मामलें गंभीर चिन्ता के विषय है। उन्होंने जिला कलेक्टर व पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं के पीछे के तत्वों को चिन्हित करने व यदि चिन्हित कर लिए गए हो तो शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए ताकि लोगों में असुरक्षा की भावना नहीं बने।

गोयल ने विधायक अर्जुनलाल गर्ग द्वारा उनके क्षेत्र में शहरी गौरवपथ का गुणवतानुसार कार्य नहीं होने की बात पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मानराम पटेल को तीन अधिकारियों से जांच कराने व आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पी डब्ल्यू डी को स्वयं जाकर कार्याे की गुणवता जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जावे। उन्होंने विधायक शेरगढ बाबूसिंह राठौड़ द्वारा अपने क्षेत्र में कुछ जगहों पर सही कार्य नहीं होने के मामले में भी ऎसे ही निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी सड़कें खराब है उन्हें प्राथमिकता से ठीक करायें। अब बारिश का मौसम भी निकल चुका है। उन्होंने जिले में राइजिंग लाइन से अवैध पेयजल कनेक्शन लेने, उसे क्षतिग्रस्त करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऎसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावें, उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवायी जावे। विधायक बिलाड़ा ने डिस्कॅाम की तरह पी एच ई डी में भी विजिलेंस कार्यवाही की आवश्यकता बतायी। एस पी ग्रामीण डां. रवि ने बताया कि उनके पास आम्र्ड बटालियन की 120 लोगों की कम्पनी है, इन लोगों को मांग के अनुसार समय समय पर उपलब्ध कराया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने पी एच ई डी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए सभी विधायकों को 30-30 हैण्डपंप की स्वीकृति तुरन्त जारी करें व इसके स्थान पर 5 टयूबवेल भी दे सकते है।

उन्होंने डिस्कॅाम के अधिकारियों को वि़द्युत सप्लाई दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता, एन्टीलार्वा कार्य करने, स्वाइन फ्लू मामले में पॅाजिटिव पाये जाने पर आसपास के लोगों के सेम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सको के रिक्त व भरे हुए पदों के बारे में भी प्राचार्य अमिलाल भाट व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा सुरेन्द्रसिंह चौधरी से जानकारी ली। उन्होंने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी मामले में शीघ्र कार्यवाही के लिए भी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देश दिए। उन्होंने ई मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट अवश्य लगवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों से अधिक राशि नहीं वसूली जा सके व सभी अटल सेवा केन्द्रों के बाहर भी सूची लगायी जावे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक लोगों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि ऎसे मामलों की शिकायतें 181 पर भी दर्ज करवायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में खाने की गुणवता पर पूरा ध्यान दिया जावे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि समय समय पर वह स्वयं जाकर वहां की खाने की गुणवता परखें। प्रभारी मंत्री ने पी डब्ल्यू डी के अधीक्षण अभियंता एम एल मीणा को बारिश के बाद अब क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंनें मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यो के तहत द्वितीय चरण में हुए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि कहीं यदि गुणवता को लेकर कोई शिकायते हो जो जनप्रतिनिधि स्वयं जाकर देखें, ढांचे बनाने में कोई गड़बडी हुई हो तो उसे बताये। उन्होनें कहा कि जिले में ओ डी एफ का अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के कार्यो को समयबद्धता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के नागौर मॅाडल के बारे में जिला कलक्टर डा0 रविकुमार सुरपुर द्वारा जानकारी देने पर इस मॅाडल को देखने को कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Goyal expressed concern over the situation of law and order in Jodhpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jodhpur news, minister of rajasthan surendra goyal, expressed concern over the situation of law and order in jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved