जोधपुर। जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई अपर जिला कलक्टर (प्रथम) मदन लाल नेहरा की अध्यक्षता में हुई। जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 83 प्रकरण प्राप्त हुए, जिन पर चर्चा की गयी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर निगम व जोधपुर विकास प्राधिकरण को पट्टों से संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण, पेयजल संबंधी प्रकरणों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया।
अपर जिला कलक्टर ने राजस्व, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, श्रम एवं रोजगार,शिक्षा और पंचायतीराज, आदि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा, उपायुक्त नगर निगम (दक्षिण) राकेश कुमार शर्मा, उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण रविंद्र कुमार, उप निदेशक (महिला एवं बाल विकास) प्रियंका बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope