• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नटवरलाल वैभव सिंह 25 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर

Natwarlal Vaibhav Singh on police remand till April 25 - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। चार प्रदेशों के आठ शहरों से जाली डिमांड ड्राफ्ट देकर नईनवेली कार ठगने वाले शातिर नटवरलाल वैभव सिंह को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 25 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। शहर कोतवाल हरिसिंह धायल ने बताया कि आरोपी वैभव सिंह ने पूछताछ में बताया कि अगस्त 2015 में झुंझुनूं से 9.36 लाख रुपए का जाली डिमांड ड्राफ्ट थमाकर गाड़ी ली थी और फिर कोटपुतली होते हुए फरिदाबाद ले गया और करीब सप्ताह भर उसने अपने निर्धारित ग्राहक विकासपुरी नई दिल्ली निवासी बंटी उर्फ रणजीत सिंह को महज 2.40 लाख रुपए में गाड़ी बेच दी। साथ ही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कार बेचने के बाद मिलने वाली रकम से वह अपने शौक पूरे करता था। शराब पीने का आदि वैभव सिंह कार बेचने से मिलने वाली रकम से अपने रहने-खाने का खर्चा भी चलाता था। आपको बता दें कि अगस्त 2015 में डीटीओ ऑफिस के सामने स्थित केएस फोर्ड के शोरूम के सेल्स मैनेजर को 9.30 लाख का जाली डीडी थमाकर कार उड़ा ले गया था। जिसके छह महीने बाद छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया था। इस ठग ने राजस्थान के जोधपुर-झुंझुनूं के अलावा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी-उत्तराखंड में भी वारदातों को अंजाम दिया था।पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जिस सिम और मोबाइल का उपयोग उसने झुंझुनूं की वारदात में किया था। उस सिम और मोबाइल को उसने वारदात के दिन ही छोड़ दिया। वारदात के बाद उसने झुंझुनूं के करीब ही सिम को तोड़कर फेंक दिया। वहीं कोटपुतली के पास उसने मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया। ताकि पुलिस किसी भी तरह से उसका पीछा ना कर सके। इसके लिए उसने कम कीमत वाले 10-15 मोबाइल खरीद रखे थे।कॉरपोरेशन बैंक के बना रखे थे खाली डिमांड ड्राफ्टपूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फरिदाबाद में ही 150 रुपए का एक डिमांड ड्राफ्ट कॉरपोरेशन बैंक से बनवाया। उसके बाद उसे स्केन कर उससे कंप्यूटर से रकम हटाकर उसे ब्लैंक कर लिया और फिर उसी तरह का कागज लाकर कलर प्रिंटर से डिमांड ड्राफ्ट छाप लिए। इससे 2015 की वारदातों में उसने कॉरपोरेशन बैंक के और इससे पहले की वारदातों में उसने यूनियन बैंक के जाली डिमांड ड्राफ्ट काम में लिए। यूनियन बैंक का भी उसने डिमांड ड्राफ्ट गाजियाबाद के पास स्थित एक शाखा से बनवाया और उसे भी कंप्यूटर से स्कैन कर कई डूप्लीकेट डिमांड ड्राफ्ट बना लिए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Natwarlal Vaibhav Singh on police remand till April 25
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: natwarlal vaibhav singh on police remand till april 25, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved