• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंतिम संस्कार की जगह चल रहा था जन्मदिन का कार्यक्रम...

Jain saint Tarun Sagar celebrated 50th birthday in crematorium - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं । श्मशान में ढोल नगाड़े बज रहे थे। राम-नाम सत्य की जगह जय-जय गुरूदेव के नारे लग रहे थे। अंतिम संस्कार की जगह चल रहा था जन्मदिन का कार्यक्रम। जी, हां देश के जाने माने क्रांतिकारी जैन संत तरूण सागर जी का सोमवार को 50वां जन्मदिन कुछ इसी अंदाज में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी स्थित श्मशान घाट पर मनाया गया। जिसमें उनके भक्तों के अलावा उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। जैन संत तरूण सागर ने कहा कि भगवान महावीर का कहना है कि मौत महात्म्य नहीं, बल्कि महोत्सव है। ऐसे में इस संदेश का प्रचार प्रसार करने के लिए यह कार्यक्रम किया है और आज के दिन 50 अन्य लोगों ने भी अपना एक जन्मदिन श्मशान घाट में मनाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प पूरे देश और विदेशों में फैलेगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न कौनों से आए उनके 50 भक्तों ने अपना एक जन्मदिन श्मशान में मनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा उपस्थित सभी जनों ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी सार संभाल का संकल्प भी लिया। संकल्प लेने वाले भक्तों ने बताया कि तरूण सागर जी के प्रवचन कड़वे तो जरूर होते है। लेकिन जिंदगी के सच भी होते है।
यही कारण है कि उनका यह संकल्प आज 50 जनों से शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में यह सभी जगहों पर पहुंचेगा और लाखों लोग इस संकल्प से जुड़कर समाज को नई दिशा देंगे। वैसे तो शास्त्रों में श्मशान भूमि पर जाने में महिलाओं को वर्जित है। लेकिन इस कार्यक्रम में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया और करीब दो घंटे तक तपती गर्मी और उमस के बीच श्मशान भूमि पर ही उनके प्रवचन सुने और उन्हें आत्मसात किया। महिलाओं ने बताया कि आज का कार्यक्रम अनूठा होने के साथ-साथ सारगर्भित भी है। आज के कार्यक्रम का एक ही संदेश है कि खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाना है। श्मशान जीवन का एक बड़ा सत्य है। जिसका सामना करना बेहद जरूरी है

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jain saint Tarun Sagar celebrated 50th birthday in crematorium
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jain saint tarun sagar, jhunjhunun, jhunjhunun news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved