• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़े बड़ों को चित करने वाली दंगल गर्ल गीता-बबीता पहुंच गई थाने

Dangal girl Gita-Babita  reached police station lodged complain - jhunjhunu News in Hindi

जयपुर। पहलवानी में बड़े-बड़ों को चित करने वाली दंगल गर्ल बबीता और गीता फोगाट को भी एक मामले में पुलिस की मदद लेनी पड़ गई है। उन्होंने झुंझुनूं के एक गांव में अपनी मां की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुहाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया कि उनकी मां दया कौर का जन्‍म झुंझनूं के जैतपुर में हुआ था। वहां उनके नाम पुश्‍तैनी जमीन है और उनके परिवार के लोग इस पर खेती करते हैं, लेकिन अब इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्‍जा कर रास्‍ता बना लिया है। वे लोग खेत के बीच से ट्रैक्टर और अन्‍य वाहन लेकर आते-जाते हैं। इससे खेत में खड़ी फसल को नुकसान होता है।

शिकायत में कहा गया है कि रोकने पर वे लोग गाली गलौज करते हैं और धमकियां देते हैं। फोगाट बहनों ने इस संबंध में कई लोगों को नामजद कराया है और कार्रवाई की मांग की है। गीता व बबीता फौगाट ने शिकायत की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यस्थान की मुख्यमंत्री, डीजीपी व एसपी को भी भेजी है। राजस्थान पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव जैतपुर में फोगाट बहनों की मां दया कौर के नाम पर करीब 40 बीघे जमीन है। इस जमीन पर उनके मामा मेनपाल और हुकुमपाल खेती कर रहे हैं। पिछले साल से फसल की बिजाई करने के बाद ग्रामीण कृपाल सिंह, दलीप सिंह, अतर सिंह, विद्याधर, संजय कुमार सहित कुछ अन्य लोग उनकी फसल को उजाड़ कर जबरन अवैध रास्ता बना लेते हैं।

फोगाट बहनों ने बताया कि जब ऐसा करने से उन लोगों को रोकते हैं, तो मार पिटाई पर उतर आते हैं। इन सभी लोगों को कई दफा समझाया भी जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद इनकी हरकत का विरोध करने पर गालियां देने से बाज नहीं आते। बबीता और गीता ने उनके खेतों के बीचो-बीच जबरदस्ती बनाए गए अवैध रास्ते को बंद कराने की मांग राजस्थान पुलिस से की है।

इस संबंध में बुहाना थाना अधिकारी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dangal girl Gita-Babita reached police station lodged complain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, hindi news, jaipur news, dangal, girl, gita-babita reached, police station, lodged complain, news in hindi, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved