• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

गांव-ढाणी के लोगों तक भी पहुंचेगी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं- सीएम

झालावाड़। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय को शीघ्र ही विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-ढाणियों के लोगों तक विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि उन्हें उपचार के लिए जयपुर नहीं जाना पड़े। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज झालावाड़ में न्यूरो चिकित्सा, हिप एंड नी-रिप्लेसमेंट तथा रीढ़ की हड्डी जैसे जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं और यहां मध्यप्रदेश से भी रोगी उपचार के लिए आने लगे हैं।
सीएम राजे गुरुवार को झालावाड़ में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल के सहयोग से झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय में पुनर्निमित आईसीयू, मेडिकल कॉलेज में ऑटोमेटिक पीसीआर लैब तथा हीरा कुंवर बा महिला चिकित्सालय में आईसीयू का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त आईसीयू तैयार करने के लिए ईएचसीसी अस्पताल को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब यहां के रोगियों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा मिल सकेगी। आने वाले समय में इस आईसीयू को ई-आईसीयू में अपग्रेड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ई-आईसीयू में तब्दील होने के बाद अमरीका के विश्व प्रसिद्ध माउण्ट सिनाय अस्पताल के हृदयरोग चिकित्सकों से परामर्श सुविधा भी यहां के रोगियों को मिल सकेगी।
राजे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्थापित अत्याधुनिक लैब से स्वाइन फ्लू, हैपेटाइटिस, डेंगू जैसी बीमारियों की जांच रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी। इससे मरीजों का समय पर उपचार सुनिश्चित होगा। झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज के अलावा यह सुविधा अब तक राज्य के सरकारी अस्पतालों में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ही उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झालावाड़ क्षेत्र के लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल विकसित किया है। ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे अस्पताल परिसर को साफ-सथुरा रखने में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने दी 24 करोड़ से अधिक की सड़कों व पुलिया के निर्माण की सौगात

सीएम राजे ने समारोह में झालावाड़ जिले में 24 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से सड़कों एवं पुलिया निर्माण की घोषणाएं की। उन्होंने भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से पचपहाड़ बायपास तक 10.50 करोड़ की लागत से साढ़े तीन किमी सीसी सड़क, खानपुर कस्बे में 6.75 करोड़ रुपए से 2.65 किमी सीसी सड़क, सुनेल कस्बे में पिड़ावा सड़क मार्ग पर दो करोड़ रुपए की सीसी सड़क तथा कलमोदिया-हरनावदा-मनोहरथाना-राजगढ़ मार्ग पर 5 करोड़ की कुल लागत से दो पुलियाओं के निर्माण की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World-class medical facilities will reach people of village-Dhani - CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, chief minister vasundhara raje, cm raje, cm rajasthan, cm vasundhara raje, jhalawar news, rajasthan hindi news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved