• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों से समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की होगी खरीद-सहकारिता मंत्री

Agriculture commodities will be procurement At support price said cooperative minister Ajay Singh in the Rajasthan assembly - Jalore News in Hindi

जालोर/जयपुर। सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और अधिक से अधिक किसानों से समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों को खरीदने के लिए कृत संकल्पित है।

किलक प्रश्नकाल में विधायक द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सरकार ने अपने 5 वर्ष में 55.64 करोड़ रुपये मूल्य से मात्र 13 हजार 911 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की थी जबकि वर्तमान सरकार ने 3 लाख 57 हजार मीट्रिक टन मूंगफली खरीदी, जिसकी राशि एक हजार 461 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने मात्र 132 खरीद केन्द्र खोले थे, जबकि हमने 232 केन्द्र खोलकर किसानों से खरीद की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद के लिए क्रमशः 173 एवं 113 केन्द्र खोले गये हैं, जिसमें से जालोर जिले में सरसों खरीद के लिए भीनमाल, रानीवाड़ा, जालोर, सायला एवं सांचोर तथा चने के लिए आहोर में केन्द्र खोले गये हैं।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि जालोर जिले में मूंगफली खरीद के लिए वर्तमान सरकार ने खरीद केन्द्र खोलकर किसानों से खरीद की है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने जिले में मूंगफली की खरीद नहीं की। उन्होंने बताया कि 3 किसानों द्वारा आईएफएससी कोड़ गलत देने से भुगतान की राशि दूसरों के खातों में चली गई। उन्होंने बताया कि यह जानकारी होने पर इन किसानों को चैक जारी कर भुगतान किया गया।

किलक ने सदन को आश्वस्त किया कि किसानों को भुगतान को लेकर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आयेगा।

इससे पहले विधायक सुखराम विश्नोई के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि 9 फरवरी,2018 तक जालोर जिले में 66 किसानों से समर्थन मूल्य पर 1341.90 क्विंटल मूंगफली राशि 59 लाख 71 हजार 481 रुपये की खरीद कर समस्त किसानों को राशि 59 लाख 71 हजार 481 रुपये का भुगतान कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Agriculture commodities will be procurement At support price said cooperative minister Ajay Singh in the Rajasthan assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agriculture commodities, support price, cooperative minister, ajay singh, rajasthan assembly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jalore news, jalore news in hindi, real time jalore city news, real time news, jalore news khas khabar, jalore news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved