• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नाचना में मां-बाप से जुदा हुई बच्ची को पुलिस-ग्रामीणों ने मिलाया

Parents get 4 hours Lost child with collaboration with police-villagers in nachana Jaisalmer - Jaisalmer News in Hindi

जैसलमेर। जिले के नाचना क्षेत्र में सोमवार को अपने मां-बाप से जुदा हुई एक चार साल की मासूम बच्ची को पुलिस व नाचना क्षेत्र के लोगों की जागरूकता से चार घंटे में उसके मा बाप मिल गए। वहीं चार घंटे तक अपने मां बाप से जुदा रही चार साल की बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। साथ ही बताया जा रहा है कि बच्ची बुखार से पीडित थी। बच्ची को मां बाप से मिलाने में पुलिस के साथ नाचना क्षेत्र के लोगों का सहयोग रहा।

जानकारी के अनुसार पंजाब से आकर नाचना में मजदूरी कर रहे संदीप पत्नी तरसेन जाति मजबी सिख निवासी बहादर खेड़ा थाना अबोहर पंजाब अपनी चार साल की बेटी सिमरन उर्फ सिम्मी के साथ रहते है। सोमवार को बच्ची के बीमार होने पर मां बाप दोनों ने पडोसी 10 वर्षीय किशोर से बच्ची को अस्पताल में दिखाकर वापस लाने का कह कहकर दोनों अपने काम के सिलसिले में घर से निकल गए। वही पडोसी किशोर बच्ची को नाचना अस्पताल में उपचार के लिये दवा दिलाने के बाद बच्ची को अस्पताल के बाहर बैठा कर वापस अकेला ही निकल गया। बच्ची अस्पताल के बाहर रोने लगी उसी दरम्यान अस्पताल के बाहर मेडिकल की दुकान चलाने वाले लोगों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आस पास व अस्पताल में पता किया लेकिन बच्ची के मा बाप का ही पता नही चल पाया। जिस पर मेडिकल वालों व अन्य ग्रामीणों ने चाइल्ड लाइन 1098 पर भी फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने की स्थिति पर नाचना पुलिस को बच्ची के बारे सूचना दी गई। बच्ची रोते हुए केवल अपना नाम सिम्मी ही बता पा रही थी।

पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों की मेहनत के चलते करीब चार घंटे बाद बच्ची सिम्मी के खोये हुए मां-बाप अस्पताल के बाहर मेडीकल पर पहुचे और बताया कि बच्ची उनकी है। बच्ची भी अपनी मां-बाप को देखकर उनके गले जा लगी। बच्ची के पिता तरसेन ने बताया कि वे अपने परिवार सहित बीते एक वर्ष पहले नाचना में काश्त करने आए थे। वर्तमान में वे नाचना गांव में रहते हैं तथा मनिहारी की केबिन लगाई हुई है। उसने बताया आज सुबह सीमरन उर्फ सिम्मी को बुखार होने की वजह से पड़ोस के एक किशोर को हॉस्पिटल में दवाई दिलाने का कहकर काम पर निकल गए। किशोर ने सिमरन को दवाई दिलाकर नाचना अस्पताल में छोड़ दिया और खुद घर चला गया।
नाचना थाना प्रभारी रेंवत सिंह भाटी द्वारा बच्ची के माता पिता से पूछताछ करके उन्हें बाल कल्याण अधिकारी के सामने पेश होने के लिए बच्ची सहित परिजनों को जैसलमेर भेजा गया। जहां बच्ची परिजनों को सुपुर्द की जाएगी। इस प्रकार पुलिस के ऑपरेशन मिलान के दौरान एक बच्ची अपने माता-पिता से मिल पाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Parents get 4 hours Lost child with collaboration with police-villagers in nachana Jaisalmer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: parents, get 4 hours, lost child, collaboration, police, villagers, nachana, jaisalmer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaisalmer news, jaisalmer news in hindi, real time jaisalmer city news, real time news, jaisalmer news khas khabar, jaisalmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved