• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

अंतिम व्यक्ति की खुशहाली के लिए मिलकर करना होगा काम : शेखावत

जयपुर। उत्पादकता के माध्यम से अंतिम व्यक्ति की खुशहाली के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए और इसके लिए कॉर्पोरेट को सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) में अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है। सीएसआर कोई दान नहीं, बल्कि एक कर्तव्य हैै। यह कहना है उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का। शेखावत रविवार को जयपुर स्थित राजस्थान चैंबर में राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद, जयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार 2014-15 के वितरण समारोह में मुख्य अतिथि थे।

शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि उत्पादकता एक विस्तृत संकल्पना है। उत्पादकता के माध्यम से आप समाज को क्या देते हैं, वह महत्वपूर्ण है। जब तक आप अपनी उत्पादकता को समाज के कल्याण के लिए प्रयोग नहीं करते तब तक वह चमक नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि जो समाज को देने की प्रवृत्ति रखता है, उसको सदियों तक याद किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर रानी पद्मावती और दानी भामाशाह का भी उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपार प्राकृतिक संसाधन हैं, जिनका समुचित उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने डिजिटल इंडिया की चर्चा करते हुए वर्तमान परिदृश्य में आधुनिक तकनीक के प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने खुशहाली सूचकांक के बारे में कहा कि देश तेजी से प्रगति कर रहा है, लेकिन उस अनुपात में भारतीय प्रगति नहीं कर रहे हैं। हमें जीवन की गुणवत्ता का आनंद लेना आना चाहिए।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री शेखावत ने उत्पादकता पुरस्कार योजना की सराहना करते हुए विजेताओं को उत्पादकता पुरस्कार प्रदान किए। शेखावत ने कर्मचारी श्रेणी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मै. जे.के. लक्ष्मी सीमेंट के जयकेश्वर राजभर और मै. श्रीराम रेयान्स, कोटा के नरेश कुमार को सम्मानित किया। उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार सीमेंट (ग्रे) मै. जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, सिरोही तथा सीमेंट (वाईट) मै. जे.के. वाईट सीमेंट, गोटन को दिया गया। उत्पादकता विशिष्टता पुरस्कार टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मै. मयूर यूनिकोटर्स, जयपुर को, सीमेंट इंडस्ट्री में मै. अल्ट्रा टेक सीमेंट (बिरला वाईट) जोधपुर, टायर निर्माता इंडस्ट्री में मै. श्रीराम रेयान्स, कोटा तथा एमएसएमई सेक्टर में जयपुर के मै. निर्मल ग्लासटेक इंडस्ट्री तथा मै. एसआरके मोड्यूलर फर्नीचर मेन्युफैक्चरर कंपनी को दिया गया।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Work will be done for the happiness of last person : Shekhawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: productivity award scheme, awarded to the winners, state level award distribution ceremony, industry minister rajpal singh shekhawat, work will be done for the happiness of last person, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved