• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्ज माफी के साथ अब लगान मुक्त होगा राजस्थान - कृषि मंत्री

With debt waiver now, the rent will be free from Rajasthan - Minister of Agriculture Prabhulal - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए गए बजट में न केवल किसानों का कर्ज माफ किया गया है बल्कि उन्हें लगान मुक्त करने का ऎतिहासिक काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
कृषि मंत्री सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषकों की शास्तियों और ब्याज माफी की घोषणा ऎतिहासिक है। इसके साथ ही 50 हजार तक के कर्जे की एक बारीय माफी से किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा बजट को देखकर लगता है कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाई है जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों के कल्याण लिए कभी भी ईमानदारी से कार्य नहीं किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के पर ड्रॉप-मॉर क्रॉप के विजन को साकार करने में फार्म पौंड और डिग्गी पर जो अनुदान बढ़ाया गया है, वह मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि बजट में फार्म पौण्ड निर्माण पर पूर्व में देय लागत 52 हजार 500 रुपये को बढ़ाकर 63 हजार रुपये, जल हौज निर्माण पर वर्तमान में देय 75 हजार रूपये को बढ़ाकर 90 हजार रूपये और डिग्गी निर्माण पर वर्तमान में दी जा रही अनुदान राशि 2 लाख रुपये को बढ़ाकर 3 लाख रूपये किया गया है।
सैनी ने बताया कि ग्रीन हाऊस और पॉली हाऊस निर्माण की मांग को देखते हुए राज्य योजना मद से 32 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि 350 करोड़ की लागत से 5 लाख मैट्कि टन भण्डारण क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जाएगा। सोलर पंप सेट पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया गया है, जिससे प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
सैनी ने कहा कि किसानों की लंबे समय से मांग थी कि सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद हो, इस मांग को बजट में शामिल करते हुए अब राजफैड के माध्यम से इन जिंसों की खरीद की जाएगी। पूर्व में भी दलहन और तिलहन पर मुख्यमंत्री ने उदारता दिखाते हुए मंडी शुल्क में रियायत दी थी, जो इन जिंसों के लिए भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-With debt waiver now, the rent will be free from Rajasthan - Minister of Agriculture Prabhulal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, debt waiver rent free from rajasthan - minister of agriculture prabhulal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved