• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जलदाय मंत्री और विधायक ने किया जल योजना का लोकार्पण

Water minister and legislator inaugurated water scheme - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जल की बचत ही जल का उत्पादन है, जल को बचाकर ही आने वाले कल को संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े तीन साल में 75 लाख से ज्यादा लोगों तक पानी पहुंचाया है। सरकार की प्रथम प्राथमिकता आमजन तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

गोयल सोमवार को जयपुर के हरमाड़ा और अनोखा गांव की करीब दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के बाशिंदों को बीसलपुर का मीठा पानी उपलब्ध कराने की योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के लगभग 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि 2016 में इस क्षेत्र को योजना को बीसलपुर से जोड़ने के लिए 463.12 लाख रूपए स्वीकृत किए, जिसमें बढारणा, हरमाडा और अनोखा गांव को रोड़ नं. 13 विश्वकर्मा पम्प हाउस से जोडे जाने को स्वीकृति जारी की गई। बढ़ारणा में अप्रेल में पानी पहुंचा दिया था, अब हरमाडा और अनोखा गांव को बीसलपुर से जोड़ने का कार्य भी पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के माचड़ा एवं नींदड़ को इस योजना से जोड़कर लगभग 15 हजार लोगों को मीठा पानी पहुंचाया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा कि बीते वर्षों में भूजल का स्तर गिरने से नलकूपों में पानी की आवक कम हो रही थी, जिससे क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। अब लोगों को बीसलपुर का मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि बीसलपुर से जुड़ने के बाद क्षेत्र की सर्वोदय नगर, गोविन्द नगर, गायत्री नगर, सुदामा कालोनी, गिर्राज विहार, जोड़ला पावर हाउस, गंगा विहार, करनी निवास, सुदामापुरी, गोकुल विहार एवं अनोखा क्षेत्र में गुरूदेव विहार, एंजीला नगर, गणेश नगर, सुदामापुरी-द्वितीय, नींदड मोड़, रविदास कालोनी, अयोध्यापुरी, नीलगिरी, बालाजी विहार, अम्बिका विहार, फ्रेन्डस कालोनी, मारूति विहार, नाथ आश्रम और आस पास के क्षेत्र के बाशिंदों को मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरसी मिश्रा, अधिशाषी अभियंता अजय सिंह राठौर, भवानी सिंह शेखावत सहित वॉर्ड के कई जन प्रतिनिधि और भारी तादाद में जनसमूह उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Water minister and legislator inaugurated water scheme
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: phed surendra goyal, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, l mla narpat singh rajvi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved