हनुमानगढ़ । होटल व्यवसाई की होटल में तोड़फोड़ कर शराब ठेका खोलने की एवज में 500000 रुपयों की रंगदारी मांगने के आरोप में थाना भिरानी पुलिस ने आरोपी नरेश उर्फ गोलू जाट (26) निवासी उदराण एवं संदीप उर्फ गोलू वाल्मीकि पुत्र राजेराम (29) निवासी बिराण थाना भिरानी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि झांसल निवासी सीताराम छिम्पा ने 1 मई को थाना भिरानी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उसका रोही झांसल में एक होटल है। जिसके पास पार्टनरशिप में शराब ठेका कर रखा है। 7 अप्रैल को अजय कांसुजिया व नवीन मेहरा निवासी बेर उसके पास आए और 5 लाख रुपये या ठेका उन्हें देने को कहा।
उसके बाद दो बार और आए और 5 लाख रुपये के लिये धमकी देकर चले गए। 30 अप्रैल की रात दोनों बदमाश उसके होटल के कांच के गेट को तोड़कर अंदर आ गए। बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में 5 6 अन्य बदमाश और बैठे थे। अंदर आते ही दोनों बदमाशों ने कहा कि उन्होंने शराब ठेके के ताला लगा दिया है। पैसे दो अन्यथा जो भी ठेका खोलेगा उसके हाथ काट देंगे। जान से मारने की धमकी देकर होटल कर्मचारी के साथ मारपीट कर गल्ले में रखे 15700 निकाल कर ले गए।
इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल राजेश सिंह को सौंपी गई। अनुसंधान के दौरान थाना अधिकारी भिरानी ओम प्रकाश सुथार मय टीम द्वारा नरेश उर्फ गोलू और संदीप उर्फ गोलू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त कार एवं हथियार बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चंपावत उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ करेंगे पुष्कर धामी के लिए रोड शो और चुनावी रैली
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 2,685 नए मामले, दर्ज हुई 33 लोगों की मौत
हिजाब विवाद पर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश, 'केवल यूनिफॉर्म की है अनुमति'
Daily Horoscope