• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पदमपुरा अतिशय क्षेत्र में 3 दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 25 से

Three day vedi pratishtha mahotsav festival from November 25 in Padampura - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में शनिवार 25 नवम्बर से तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आचार्य वर्धमान सागर महाराज और अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज के आशीर्वाद एवं संघस्थ मुनि पीयूष सागर महाराज और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में आयोजित किया जायेगा।

पंडित विमलचंद जैन बनेठा के निर्देशन में आयोजित महोत्सव में पहले दिन जिनेन्द्र अर्चना, आचार्य निमंत्रण, गुरु वंदना, जाप्यानुष्ठान और भव्य शोभायात्रा (प्राचीन मंदिर चरण छत्री से मुख्य मंदिर झांझरी सभागार) एवं ध्वजारोहण के साथ विधान मंडप शुद्धिकरण संस्कार के साथआरम्भ होंगे। जिसके पश्चात् यागमंडल विधान पूजन एवं मुनिश्री व आर्यिका माताजी के मंगल प्रवचन होंगे। सायंकालीन में श्रीजी की मंगल आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन ने बताया की दो वर्ष पूर्व आचार्य वर्धमान सागर महाराज की मंगल प्रेरणा और आशीर्वाद से 70 वर्ष से चल रहे भूमि विवाद पर आपसी सुलह कर अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा की पावन भूमि (चरण छत्री) जहां से 1008 श्री पदमप्रभ भगवान प्रकट हुए थे का भूमि शिलान्यास के पश्चात् नविन जिनालय का जीर्णोद्वार कार्य संपन्न हुआ।

इसी पुण्यवासर पर जिनालय में नविन जिन वेदी का निर्माण कार्य भी संपन्न हुआ जिसकी प्रतिष्ठा एवं श्रीजी को विराजमान करने का शुभावसर शनिवार 25 नवम्बर से तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव के रूप में अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है जिसमे हैदराबाद के समाजसेवी मनोज चौधरी परिवार को सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मंत्री हेमंत सोगानी एवं कार्यक्रम संयोजक राजकुमार कोठ्यारी ने बताया की शनिवार 25 नवम्बर से आयोजित तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव में रविवार को श्रीजी का जन्माभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, गुरु देशना, मंदिर व वेदी शुद्धि संस्कार, सौभाग्यवती महिला और अष्टकुमारियो द्वारा मांगलिक घटयात्रा, वास्तु विधान एवं चतुर्विद हवन आदि अति विशेष संस्कार क्रिया विधि संपन्न होगी। इस समारोह में अनेकों इंद्र-इन्द्राणी बनकर वेदी प्रतिष्ठा के शुद्धि संस्कार में भाग लेकर जिम बिम्ब पदमप्रभ भगवान को नविन वेदी पर विराजमान करेंगे।

इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन पूजन के साथ वेदी शुद्धिसंस्कार क्रिया विधि सम्पन होगी, साथ मुनि पीयूष सागर और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी के मंगल प्रवचन भी संपन्न होंगे। सायंकालीन सत्र में आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three day vedi pratishtha mahotsav festival from November 25 in Padampura
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vedi pratishtha mahotsav, vedi pratishtha from november 25, padampura atishay kshetra, अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा, वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved