• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हनुमान बेनीवाल के समर्थन में होने वाली रैली की अनुमति को किया निरस्त

The permission to rally in support of Hanuman Beniwal was canceled - Jaipur News in Hindi

जयपुर। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के विधानसभा से निलंबन के विरोध में होने वाली मान-सम्मान बचाओ संघर्ष समिति की मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहीद स्मारक पर सभा करने और रैली के रूप में सिविल लाईन फाटक पर पहुँचकर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिये जाने की अनुमति निरस्त कर दी गई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि मान-सम्मान बचाओ संघर्ष समिति, जयपुर के अध्यक्ष रामनारायण चौधरी ने इस आयोजन के लिए केवल 500 किसान नौजवान कार्यकर्ताओं के भाग लेने और यातायात व्यवस्था को ध्यान रखे जाने के संबंध में आश्वस्त किया था। इस पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कार्यालय द्वारा उन्हें शहीद स्मारक पर सभा कर रैली के रूप में गर्वमेन्ट प्रेस चौराहा, चौमूं हाउस चौराहा, भाजपा कार्यालय के सामने से राजमहल टी प्वाईट होते हुए सिविल लाईन फाटक के पास अग्रवाल आई केयर अस्पताल तक पहुँचकर ज्ञापन दिये जाने की अनुमति दी गई थी।
संघर्ष समिति के प्रार्थना पत्र की जाँच के दौरान इस सम्बन्ध में अन्य स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी और 28 मई को रामनारायण चौधरी से हुई वार्ता के समय सभा एवं रैली में लगभग 3500-4000 व्यक्तियों के भाग लेने की पुष्टि हुई, जिसमें 600-700 चौपहिया वाहनों से भी रैली में भाग लेने वाले व्यक्तियों के आने की जानकारी दी गई। इससे यह स्पष्ट हुआ कि पूर्व में 26 मई को जारी की गई अनुमति अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत गलत तथ्यों के आधार पर दी गई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि यह स्थान 3500-4000 व्यक्तियों की सभा और रैली के लिए उपयुक्त नहीं है। आसपास मेें इतनी संख्या में वाहनों की पार्किंग भी सम्भव नहीं है। अतः जन सामान्य को होने वाली भारी असुविधा एवं यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यालय द्वारा जारी अनुमति तुरन्त प्रभाव से निरस्त की गई है। शहीद स्मारक पर दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 प्रभावी है। अतः इस स्थान पर किसी भी प्रकार का विधि विरूद्ध जमाव अपेक्षित नहीं है। रैली के आयोजक रामनारायण चौधरी को रैली में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए किसी अन्य उपयुक्त स्थान के लिए अनुमति लेने के लिए सक्षम अधिकारी के समक्ष पृथक से आवेदन किये जाने के लिए सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The permission to rally in support of Hanuman Beniwal was canceled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: independent legislator hanuman beniwal, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved