• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूसीकॉन 2018-पथरी की समस्या सभी देशों में समान, पानी कम पीना बनता है कारण

The cause of UCICON 2018-calculus is the same in all countries, drinking water less cause - Jaipur News in Hindi

जयपुर। यूसीकॉन 2018 के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने ऑडियो-वीडियों के माध्यम से गुर्दा, प्रोस्टेट, यूरिन संबंधी बीमारियों व बचाव के तरीकों के बारे में बताया। पहली बार सेटेलाइट से गुरुग्राम अस्पताल से डा. सुधीर रावल ने प्रोस्टेट का आपरेशन किया जिसका सीधा प्रसारण किया गया। नई तकनीक लाइव सर्जरी के दौरान उन्होंने डाॅक्टर्स के सवालों के जवाब दिए।

कॉन्फ्रेंस में ब्रिटेन से आए इंटरनेशनल यूरोलॉजी सोसायटी के सचिव डा. क्रिस्टोफर चैपल ने बताया कि लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने से यूरिन संबंधी बीमारियां बढ़ रही है। खासकर पथरी जैसी समस्या सभी देशों के लोगों में आम हो चुकी है। कम पानी पीना इसका कारण है। छोटी पथरी को दवाईयों से दूर हो सकती है लेकिन बड़ी पथरी लिथोट्रिप्सी से दूर की जाती है।

इस अवसर पर यूरोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के चुनाव हुए जिसमें मुंबई के डा. अजीत वाजे को 2018 का अध्यक्ष चुना गया। मुंबई के जाने-माने यूरोलॉजिस्ट डा. अजीत वाजे ने बताया कि आजकल यूरिन संबंधी बीमारियां बच्चों में भी होने लगी है। पहले यह समस्या बुजुर्गों में ही देखने को मिलती थी पर अब सभी में दिखाई देने लगी है। खासतौर पर यूरिन में रूकावट, इंफेक्शन, गुर्दे खराब होना। उन्होंने बताया कि अब यूरोलॉजी के आपरेशन की तकनीक में भी बदलाव आ रहे है। प्रोस्टेट ग्रंथि के ऑपरेशन में रोबोटिक सर्जरी का उपयोग किया जाने लगा है। इससे मरीज को इंफेक्शन होने की संभावना नहीं के बराबर होती है। रोगी जल्द ठीक होकर घर जा सकता है।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी डवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर व हैड यूसीकॉन के आर्गेनाइजिंग सचिव डाॅ. विनय तोमर ने बताया कि शनिवार को एसएमएस अस्पताल से लाइव सर्जरी होगी। जयपुर में यह कान्फ्रेंस 16 साल के बाद हो रही है। इसमें नए डाक्टर्स को सीखने और सिखाने का मौका मिल रहा है। खासतौर से राजस्थान के यंग डॉक्टर्स को इंटरनेशनल लेवल पर यहीं सीखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The cause of UCICON 2018-calculus is the same in all countries, drinking water less cause
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, # usicon 2017# the cause calculus is the same in all countries in india, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved