जयपुर, । राजस्थान के नागौर जिले में
तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का
तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुल्हन के नाना और मामा 80 लाख रुपये नकद, आभूषण, भूखंड के कागजात और
ट्रैक्टर लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो शादी समारोह में पहुंचे, तो
वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का बुधवार को परिणय सूत्र में बंधी थीं।
दुल्हन के नाना बुरदी गांव निवासी भंवरलाल गरवा ने अपने तीन बेटों हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ उपहार दिए।
घेवरी
देवी और उनका परिवार इस भाव से अभिभूत था। भंवरलाल ने कहा कि घेवरी
परिवार में इकलौती बेटी है और उसकी किस्मत की वजह से उसके तीनों बेटों के
पास इतनी संपत्ति है।
--आईएएनएस
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope