जयपुर। प्रदेश के राजकीय कार्यालयों में अब विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिलों के भुगतान के बजाय पूर्व में ही मीटर रिचार्ज कराए जाने से विद्युत आपूर्ति में सुगमता आएगी। साथ ही, विद्युत निगमों द्वारा बिलों के प्रिंट निकालने और बकाया राशि वसूलने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। मीटर से संबंधित मोबाइल नंबर या के नम्बर अनुसार रिचार्ज के लिए एसएमएस भी प्राप्त होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय विभागों के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। अभी यह व्यवस्था जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल) और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) क्षेत्र में लागू होनी है।
इस संबंध में निगमों को अपने क्षेत्राधिकार स्थित कार्यालयों में शीघ्र ही प्री-पेड मीटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope