जयपुर, । राजस्थान पर्यटन को “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल” व “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवार्ड” प्रदान किया गया है। गुरुवार को गुरूग्राम स्थित होटल ग्रेंड हयात में आयोजित अवार्ड समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग के लिए यह अवार्ड नई दिल्ली के रेजीडेंट कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने ग्रहण किया। इस अवसर राजस्थान पर्यटन विभाग के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से छत्रपाल यादव भी मौजूद थे। एसोसिएशन ऑफ डॉमेस्टिक टूअर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पीपी खन्ना ने यह अवार्ड धीरज श्रीवास्तव को प्रदान किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व गोवा राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे की उपस्थित में ईटी ट्रैवल एण्ड टूरिज्म एनुअल कॉन्कलेव व अवार्ड समारोह पहली बार गुरूग्राम स्थित होटल ग्रेड हयात में आयोजित किया गया।
क्या है राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति
राजस्थान में फिल्म निर्माताओं को यहां शूटिंग करने के लिए दो करोड रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। राजकीय इमारतों और राजकीय स्थलों पर फिल्म शूटिंग चार्ज से निर्माताओं को छूट दी गई है। फिल्म शूटिंग के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर अब निर्माताओं को नहीं काटने पडते, सरकार का सिंगल विन्डो सिस्टम या एकल खिडकी के द्वारा अब उन्हें अनुमति प्रदान की जाने लगी है। 6 फिल्मों को सूटेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं।
फिल्म जगत की पहली पसंद क्यों :
राजस्थान का नाम लेते ही हमारी आंखों के सामने उभरता है रंग-रंगीला प्रदेश। कानों में गूंज उठती है विश्व प्रसिद्ध मांड पधारो म्हारे देस। राजस्थान पर्यटन विभाग का ध्येय वाक्य भी पधारो म्हारे देस है। आवभगत और सत्कार की मीठी मनुहार के लिए विख्यात राजस्थान बरसों से देशी और विदेशी सैलानियों के लिए कौतुहल का विषय रहा है। राजस्थान में एक ओर रेतीले धोरे हैं तो अरवाली की पहाडियां। पहाड़ों पर बसे किले हैं तो सपाट मैदानी इलाके भी। कहीं सूखा है तो कहीं हरे-भरे खेत भी। जाट, गुर्जर व राजपूतों की शौर्य गांथाएं हैं तो मीरा के भजन और सूफीयाना संगीत भी हैं। राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति जारी होने के साथ ही गैर हिन्दी भाषी राज्यों सहित विदेशों के फिल्म निर्माता राजस्थान का रुख कर रहे हैं। विगत दो सालो में 156 फिल्म, विज्ञापन, टीवी सीरियल और डॉक्यूमेंट्री की अनुमति पर्यटन विभाग की ओर से जारी की गई है।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope