• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्थानीय निकाय विभाग राजस्थान को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2017

National Energy Conservation Award-2007 for Local Body Department Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। देश में ऊर्जा संरक्षण कार्यो (स्ट्रीट लाईट क्षेत्र मे) में श्रेष्ठ कार्य करने पर निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2017 से ऊर्जा दिवस के अवसर पर 14 दिसम्बर को महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह पुरस्कार निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ग्रहण करेंगे।

गत वर्ष भी यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में देश में श्रेष्ठ कार्य करने पर निदेशालय, स्थानीय निकाय विभाग को ही प्रदान किया गया था। उक्त पुरस्कार को प्रमुख शासन सचिव डाॅ मनजीत सिंह द्वारा ग्रहण किया गया था।

निदेशक एवं संयुक्त सचिव निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश मे अब तक 162 नगरीय निकायों में 8.67 लाख एल.ई.डी. लाईटे लगायी जा चुकी है। जो की अन्य राज्यो की तुलना मे सर्वाधिक है। देश में 12 दिसंबर 2017 तक कुल 4130007 नग एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट लगायी जा चुकी है। इस प्रकार राजस्थान देश में सर्वाधिक एल.ई.डी. लाईट लगाकर सर्वाधिक ऊर्जा बचत करने वाला राज्य है। देश मे प्रतिदिन लगने वाली एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट्स की स्थिति अंकित करने के लिये “डैशबोर्ड” ऊर्जा मंत्रालय मे बनाया रखा है।

राज्य सरकार द्वारा राज्य की सभी 191 निकायो मे एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट लागू करने के लिये 23 जून 2015 को एनर्जी एफिसिएंसि सर्विसेज लिमिटेड (ई.ई.एस.एल.), नई दिल्ली (भारत सरकार, ऊर्जा मंत्रालय के समस्त उपक्रमों की एक संयुक्त उद्यम कंपनी) के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। अभी तक 162 निकायो मे कार्य पूर्ण किया जा चुका है, 29 निकायो मे कार्य प्रगति पर है। प्रदेश की विभिन्न निकायो मे 4154 नग सेंट्रली कंट्रोल्ड मॉनिटरिंग सिस्टम (सी.सी.एम.एस.) पैनल स्थापित किये जा चुके है शेष में कार्य तेजी से प्रगति पर है।

राज्य सरकार द्वारा कार्य की महत्वता के मध्यनजर राज्य स्तर पर (निदेशालय में) एक ऊर्जा बचत प्रकोष्ठ अति. मुख्य अभियंता (विद्युत्त) की देख-रेख में स्थापित किया गया है। वर्ष 2015-16 , 2016-17 से अभी तक मे एल.ई.डी. लाईट लगाने के पश्चात 1832 लाख युनिट की की गयी है एवं राजस्व मे 146.56 करोड रुपये की बचत हुई है। यह ऊर्जा बचत अन्य राज्यो की तुलना मे सर्वाधिक है व करीब 2 वर्ष 6 माह की अवधि मे, ऊर्जा संरक्षण का सराहनीय कार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National Energy Conservation Award-2007 for Local Body Department Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national energy conservation award-2007, local body department rajasthan, ias pawan arora, prasident of india, rmanath kobind, rajasthan news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved