• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हैंडपम्प मिस्त्री के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

MOU sign for skill training in the field of handpump mechanics - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कोैशल नियोजन उद्यमिता और श्रम मंत्री डाॅ जसवंत सिंह यादव की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के परिसर में विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के वर्तमान कार्यो और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में टी. रवि कांत ,शासन सचिव ,कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग , कृष्ण कुणाल, आयुक्त कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, रोजगार विभाग और आईटीआई के अधिकारियों ने भाग लिया।
यादव ने विभाग के नए नवाचारों की तारीफ करते हुए कहा कि विभाग द्वारा फड़ पेंटिग , थैरेपेटिक स्पा , हेरिटेज मिस्त्री , ओरनामेंन्टल फिसरीज जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए है जिससे कौशल प्रशिक्षण को नया आयाम मिला है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पिछड़े वर्ग जिनमें मदरसा ड्रोप आउट एवं पास आउट , जेल कैदी , विकलांग , आदिवासी युवा , सीमा क्षेत्र के युवा , महिलाओं और अन्य को शामिल किया गया है और इनके उत्थान के लिए योजनाओं के क्रियान्यवयन पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा युवाओं में कौशल प्रशिक्षण के प्रचार- प्रसार के लिए स्किल एम्बेसेडर काॅन्सेप्ट का शुभारंभ किया गया है जिसमें चयनित युवाओ को 25000 की राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाते है। विभाग द्वारा रेणु शर्मा को पहला स्क्लि एम्बेसेडर बनाया गया था।
इस अवसर पर विभाग द्वारा डब्ल्यूएसएसओ(वाॅटर एंड सेनिटेशन सपोर्ट आॅरगनाईजेशन) के साथ हैंडपंप मिस्त्री के क्षेत्र में एमओयू किया गया । एमओयू के माध्यम से 2 हजार युवाओं को हैडपंप मिस्त्री के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षित किया जाएगा। डाॅ. यादव ने आशा जताई की विभाग युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयास करता रहेगा ताकि युवा अपनी सफलता की कहानी खुद लिख सके ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MOU sign for skill training in the field of handpump mechanics
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaushal planning entrepreneurship and labor minister, dr jaswant singh yadav, jaipur news, rajasthannews, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, t ravi kant, govt secretary, skill, planning and entrepreneurship department, krishna kunal, commissioner skills, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved