जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय पर इसकी वन-स्टॉप शॉप पर शनिवार को मोदी साड़ी का नया कलेक्शन आया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साड़ी
पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) की तस्वीरें
हैं और ये साडिय़ां लोगों में खासी पसंद की जा रही हैं।
ये मोदी
साडिय़ां विभिन्न डिजायनों में आ रही हैं। जहां एक डिजायन मेक इन इंडिया
अभियान को दिखाती हैं और उस पर मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीरें
हैं, वहीं अन्य साडिय़ों में कमल और मोदी की तस्वीर छपी है।
हाल ही
में खुली दुकान पर मोदी की तस्वीरों के साथ कई अन्य वस्तुएं भी हैं जैसे
चेन, पेंडेंट्स, लॉकेट, ब्रूशेज, क्लचेज, दुपट्टे, हैलमेट, कॉफी मग और
चूडिय़ां हैं।
भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता विशेष रूप से मोदी साड़ी के लिए उत्साहित हैं।
भाजपा
महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने आईएएनएस से कहा, ‘‘साड़ी बहुत
आकर्षक लग रही है और यह मोदी प्रशंसकों में लोकप्रिय जरूर होगी। लोगों को
प्रभावित करने के लिए हम ये साडिय़ां आगामी कार्यक्रमों में जरूर पहनेंगे।’’
अधिक
से अधिक लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ अच्छे व्यवसाय की उम्मीद कर रहे
दुकानदार श्याम राजेश गुप्ता ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस नए आयटम को लेने
के लिए हमारी दुकान पर काफी लोग आएंगे।’’
(आईएएनएस)
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope