• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

महापौर ने किया शहरी जन कल्याण शिविर का निरीक्षण

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के अंतर्गत चल रहे शहरी जन कल्याण शिविर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय जनार्दन शर्मा, उपायुक्त राजस्व प्रथम विनोद पुरोहित, उपायुक्त राजस्व द्वितीय शिवदत्त गौड़, राजस्व अधिकारी (राजस्व/आयोजना द्वितीय) मोनिका सोनी सहित नगर निगम जयपुर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

महापौर डॉ. लाहोटी ने शिविर स्थल पर अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि पट्टे प्राप्त करने के लिए आने वाले लोगों का कम्प्यूटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाए और उन्हें रिसीप्ट दी जाए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय प्रार्थी का मोबाइल नंबर जरूर दर्ज किया जाए] ताकि फोन करके सूचित किया जा सके। इसके लिए महापौर ने अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पट्टे देने की कार्यप्रणाली को सरल बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास काउंसलिंग के लिए अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्या सुनकर उन्हें बताएं कि काम किस तरह से पूरा होगा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लाइट, अधिशाषी अभियंता मुख्यालय और राजस्व अधिकारी मुख्यालय को बुलाकर आम जनता के लिए बैठने की अच्छी जगह, पीने का ठंडा पानी और कूलर व रोशनी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 1999 एवं पश्चात की नगर निगम जयपुर को हस्तांतरित योजनाओं में शेष रहे पट्टों एवं नाम हस्तांतरण की कार्यवाही नगर निगम जयपुर मुख्यालय में आयोजित शिविर में की जा रही है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mayor inspected urban public welfare camp Under the Chief Ministers Public Welfare Scheme in the Municipal Headquarters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mayor inspected urban public welfare camp, under the chief ministers public welfare scheme, municipal headquarters, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved