• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में आज ब्राह्मणों की महापंचायत : सियासी संदेश देने के साथ कई योजनाओं पर होंगे निर्णय

Mahapanchayat of Brahmins in Jaipur today: Along with giving political message, decisions will be taken on many schemes - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चुनावी साल शुरू होने के साथ ही जातियों व समाजों के शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले जाट तो अब ब्राह्मण एकजुट होकर सियासी संदेश देना चाहते हैं। इसी कड़ी में रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। इसमें देशभर से लोगों के आने की उम्मीद है। आयोजकों के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत में दो लाख से ज्यादा की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोगों के आने की उम्मीद है। महापंचायत में चिंतन किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के भविष्य की योजनाओं का निर्णय लेंगे।

महापंचायत के आयोजन विप्र सेना प्रमुख सुनिल तिवाड़ी के मुताबिक समाज के प्रतिष्ठित लोग महापंचायत के लगे हैं। ऐसे में इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों के आने कि सम्भावना है। लोगों के आने-जाने के लिए प्रदेशभर में करीब 4 हजार छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है। राजस्थान के अलावा हरियाणा, गुजरात, झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचेंगे। ऐसे में समाज के लोगों की ओर से ही बाहर से आए मेहमानों के लिए घर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण महापंचायत के दौरान मंच पर महात्माओं को ही जगह दी जाएगी। इस दौरान देश भर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत में शामिल होंगे। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच से महापंचायत को संबोधित करेंगे। अनुमान के मुताबिक राजस्थान में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है। 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर स्वर्ण वोटबैंक के चलते हार जीत का फैसला होता है। लेकिन राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। ऐसे में राजनैतिक हाशिये से फिर से मुख्यधारा में आने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahapanchayat of Brahmins in Jaipur today: Along with giving political message, decisions will be taken on many schemes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahapanchayat, brahmins, jaipur, politicalmessage, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved