• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थली का ट्रेडमार्क, दुरुपयोग करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

Legal action on people who misuse Rajasthali name and logo - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजसिको के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने कहा है कि राजस्थली का नाम और लोगो राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) का ट्रेडमार्क है, ऎसे में राजस्थली या इससे मिलते जुलते नाम और लोगो का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

लोहिया ने राजसिको की वार्षिक साधारण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थली के नाम और लोगो का उपयोग करते हुए कुछ निहित स्वार्थी लोग देशी विदेशी पर्यटकों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थली का नाम या लोगो का अनाधिकृत उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

लोहिया ने आमसभा में राजस्थली को राजस्थानी शिल्प और शिल्पकारों का प्रतिनिधि आउटलेट बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की और कहा कि राजस्थली को नया और आकर्षक लुक देते हुए राजस्थली में राजस्थान के प्रतिनिधि शिल्प को आकर्षक व सम्मोहक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा जिससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक राजस्थानी शिल्प और शिल्पकारों के हुनर से रुबरु हो सके।

राजसिको अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थली को राजस्थानी शिल्प की प्रतिनिधि संस्था के रुप में विकसित करने की मंशा के अनुसार सतरंगी राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट से देश दुनिया के लोगों को रुबरु कराने और हस्तशिल्पियों, बुनकरों और दस्तकारों को बाजार उपलब्ध कराने में राजस्थली के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएगा।

प्रमुख सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थली को नया लुक देने के लिए कार्ययोजना लगभग तैयार कर ली गई है। राजस्थली मेें हस्तशिल्प उत्पादों के प्रजेटेंशन में आमूलचूल बदलावा लाते हुए उत्पादों पर टेगिंग व्यवस्था को इस तरह से सुनिश्चित किया जाएगा ताकि उत्पाद के साथ ही क्षेत्र विशेष की किस विशेषता, आकर्षक डिस्प्ले के साथ शिल्पी, बुनकर या दस्तकार का परिचय, परंपरागत शिल्प की जानकारी और विशेषता से संबंधित संक्षिप्त जानकारी हो तो इससे शिल्पकार को भी पहचान मिल सकेगी।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एमएसएमई उद्योगों को बाजार उपलब्ध कराने की दिशा मेें राजसिको द्वारा नए प्रयास शुरु किए जा रहे हैं। आमसभा में राजस्थली को लेकर दो संस्थाओं द्वारा प्रस्तुतिकरण भी दिए गए। आमसभा में राजसिको के कारोबार में बढ़ोतरी करने, प्रभावी विपणन नीति अपनाने और लाभदायकता बढ़ाने के सुझाव दिए गए।

राजसिको के महाप्रबंधक रवि अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016-17 में राजसिको ने 117 करोड़ रु. से अधिक का वार्षिक कारोबार कर 2 करोड़ 91 लाख का लाभ अर्जित किया है। आमसभा में बीआईपी आयुक्त टीना कुमार, आरएफसी के एमडी अनूप खिंची, निदेशकोें में महेन्द्र कुमार खुराणा,गोपाल दास गुप्ता और दीपक खण्डेलवाल ने भी सुझाव दिए। आमसभा में 2016-17 के अंकेक्षित लेेखे पारित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Legal action on people who misuse Rajasthali name and logo
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, legal action on people, misuse rajasthali name and logo, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved