• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जियो आने वाले महीनों में अपना नेटवर्क दोगुना करेगी

jio will double its network in the coming months - Jaipur News in Hindi

नई दिल्ली । नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आने वाले महीनों में अपनी मोबाइल साइट्स की संख्या में एक लाख नई साइट्स को जोड़ते हुए अपने नेटवर्क को दोगुना की योजना पर अमल करेगी। कंपनी ने कहा कि डेटा यूजेज के मामले में कंपनी वैश्विक तौर पर सबसे बड़ा नेटवर्क बन चुकी है और आने वाले महीनों में अपने नेटवर्क को दोगुना करते हुए एक लाख नई मोबाइल साइट्स को इसमें जोडऩे की योजना पर अमल करेगी।
रिलायंस जियो ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जियो लगातार अपने ग्राहक आधार को बढ़ा रही है और 31 मार्च 2017 नेटवर्क पर 108.9 मिलियन से अधिक ग्राहक शामिल हो चुके हैं।
110 करोड़ जीबी डेटा ट्रैफिक प्रति माह और 220 करोड़ वॉयस और वीडियो मिनट्स प्रति दिन से अधिक के साथ जियो डेटा कैरिड के मामले में विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है और ये भारत को विश्व एक प्रमुख मोबाइल डेटा उपयोग करने वाले बदल रहा है।
कंपनी के बयान के अनुसार आज जियो यूजर्स उतना डेटा यूज कर रहे हैं जितना अमेरिका में सभी मोबाइल नेटवर्कस पर हो रहा है और चीन में मोबाइल नेटवर्क पर यूज होने वाले डेटा से 50 प्रतिशत अधिक है और ये इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत तेजी से डिजिटलाइजेशन को अपना रहा है और विश्व में कहीं से अधिक तेजी से डिजिटल लाइफ को अपना रहा है।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व में टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि उसने भविष्य के लिए तैयार एक ऐसा नेटवर्क बनाया है जिस पर आसानी से 5जी को भी शुरू किया जा सकता है।

नेटवर्क स्पीड के मामले में ट्राई के स्पीड एनालिटक्स पोर्टल और अन्य स्वतंत्र एजेंसियों ने जियो डेटा स्पीड को क्वालीफाई किया है और इंडस्ट्री में दैनिक आधार पर बेहतरीन है। ट्राई मॉयस्पीड पोर्टल के अनुसार मार्च 2017 में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 15.0 एमबीपीएस रही जो कि किसी भी अन्य ऑपरेटर से करीब दोगुना है।

जियो विश्व का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड 4जी एलटीई वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क है और इसमें 1 लाख से अधिक मोबाइल टॉवर्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में इस नेटवर्क पर एक लाख से अधिक और नए टॉवर्स को जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा जियो लगातार फाइबर टू द होम.एफटीटीएचए कारोबार का भी विस्तार कर रही है और कुछ जगहों पर बीटा ट्रायल को भी शुरू किया गया है। कंपनी का कहना है कि अगले कुछ महीनों में बीटा ट्रायल्स का विस्तार किए जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने पांच सितंबरए 2016 को अपनी सेवाओं की शुरुआत के बाद से जियो ने विश्व में किसी भी अन्य कंपनी के मुकाबले कहीं तेजी से सिर्फ 83 दिनों में 5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा छू लिया था और 170 दिनों में इसके 10 करोड़ ग्राहक बन गए। इस तरह इसके रोजाना औसतन छह लाख यूजर बने।

कंपनी का कहना है कि उसने 1 अप्रैल से मोबाइल सर्विसेज के लिए शुल्क लेना शुरू किया है जब कंपनी ने अपनी नई स्कीम जियो प्राइम की शुरुआत की।

जियो ग्राहकों को एकमुश्त 99 रुपए के भुगतान के साथ जियो प्राइम की सदस्यता प्रदान की गई और वे 303 रुपए से शुरू होने वाले मासिक रेंटल प्लान से शुरुआत कर सकते हैं। कंपनी ने जियो प्राइम सदस्यों के लिए 309 रुपए मासिक रेंटल के साथ शुरू होने वाला एक और प्लान भी शुरू किया है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jio will double its network in the coming months
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reliance jio, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved