नई दिल्ली। जयपुर की एंथिया क्रिएशंस को एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडिक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित 55वीं आईएचजीएफ दिल्ली फेयर में सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और डिस्प्ले का अवार्ड दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एंथिया की ओर से श्रेया भंडारी और साहिल भार्गव ने भाग लिया था।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडिक्राफ्ट्स भारत की हैंडिक्राफ़्ट्स को प्रोत्साहित करने की सर्वोच्च संस्था है जो प्रति वर्ष दो बार यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी आयोजित करती है जो की एशिया की सबसे बड़ी फेयर माना जाता है।
पुरस्कार मिलने के बाद श्रेया और साहिल ने कहा कि यह अवार्ड केवल पुरस्कार नहीं बल्कि गौरव की बात है।
“इस अंतरराष्ट्रीय मेले में 110 देशों से 3000 से भी अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी थी। ऐसे में जयपुर के एक उद्यम को यदि पुरस्कार मिलता है तो यह जयपुर की कला और संपन्न विरासत के लिए एक गौरव का क्षण है। हम एंथिया के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जयपुर का नाम ऐसे ही रोशन करते रहेंगे।”
एंथिया क्रिएशंस द्वारा श्रेया और साहिल नायाब क़िस्म के गिफ्ट्स और डेकोरेटिव सामग्रियाँ बनाते हैं। यहाँ जापान की प्रसिद्ध कला डेको क्ले आर्ट द्वारा हस्तनिर्मित फूल पत्तियाँ बनाते है जो कि शत प्रतिशत ईको फ्रेंडली होते है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope