• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएसआर समिट में विशेषज्ञ करेंगे मंथन, उद्योग मंत्री बाटेंगे सीएसआर अवॉर्ड

jaipur news : will Brainstorm in CSR Summit, Industry Minister will given CSR Award - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत मंगलवार को होटल ललित में आयोजित दूसरे सीएसआर समिट में 10 श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 12 संस्थाओं को सीएसआर अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि पुरस्कारों के लिए 94 कंपनियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इनमें से 10 श्रेणियों में 12 कंपनियों का चयन किया गया है। समिट में सीएसआर पुरस्कार वितरण के साथ ही छह सत्रों में विशेषज्ञ सीएसआर गतिविधियों पर मंथन करेंगे।

मीणा ने बताया कि सीएसआर समिट का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। दोपहर 2 बजे अवॉर्ड वितरण होगा। सीएसआर समिट में 6 सत्रों में सीएसआर से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे। डिलिवरिंग ऑन बेटर एजुकेशन थ्रो सीएसआर सत्र के मोडरेटर नरेश पाल गंगवार प्राथमिक शिक्षा सचिव, एंप्रोवरिंग वुमेन थ्रो सीएसआर की मोडरेटर सोनिया श्रीवास्तव प्रमुख वोडाफोन फाउंडेशन व डॉ. समित शर्मा निदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मेजरिंग इंपेक्ट्स इन सीएसआर प्रोजेक्ट्स की मोडरेटर जुबिलएंट फूड व डॉ. मंजीत सिंह प्रमुख सचिव एलएसजी, लिवरेजिंग सीएसआर फार बेटर हेल्थ केयर विश फाउंडेशन की शौमिक गुहा व यूनिसेफ की रुचिरा गुजराल, वाटर कंजर्वेशन थ्रो सीएसआर सत्र के मोडरेटर सचिव गोपालन एवं पशुपालन अजिताभ शर्मा और क्रिएटिंग लाइवलीहुड अपॉर्च्यूनिटिज थ्रो सीएसआर सत्र के मोडरेटर प्रभात लाभ सीईओ ग्रामीण फाउंडेशन होंगे। इन सत्रों में इन क्षेत्रों के जाने माने विशेषज्ञों का पैनल भी मंथन में हिस्सा लेगा।

सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि समिट में विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ प्रदेश में सीएसआर गतिविधियों के विस्तार के संबंध में विचार-विमार्श करेंगे। सीएसआर समिट में आदित्य बिड़ला सेंटर फार कम्यूनिटी इनिशिएटिव एंड रूरल डेवलपमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरपर्सन राजश्री बिड़ला, सीएएफ की सीईओ मीनाक्षी बत्रा, यूनिसेफ की कंट्री हेड डॉ. यास्मीन अली हक, मिशन निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नवीन जैन, कैयर्न व वेदांता के मुख्य स्ट्रेटजी व पॉलिसी ऑफिसर शरद गोयनका सहित बॉस्क, भारती, वोडाफोन, एचसीएल, क्रिशिल, ल्यूपिन, जूबिलिएंट फाउंडेशन के साथ यूनिसेफ के कंट्री हेड हिस्सा ले रहे हैं। समिट में 205 सीएसआर कंपनियां एवं क्रियान्वयन एजेंसी हिस्सा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : will Brainstorm in CSR Summit, Industry Minister will given CSR Award
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, csr summit in jaipur, industry minister rajpal singh shekhawat, csr award, hotal lalit jaipur, rajasthan csr, rajasthan csr summit 2018, csr secretary kunjilal meena, corporate social responsibility rajasthan, aditya birla group, unicef, bharti, vodafone, hcl, crisil, lupine, jubiliant foundation, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सीएसआर समिट, सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा, आदित्य बिड़ला ग्रुप, भारती, वोडाफोन, एचसीएल, क्रिशिल, ल्यूपिन, जूबिलिएंट फाउंडेशन, यूनिसेफ, hindi news, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved