• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

ब्राह्मण समाज की मदद के लिए तत्पर है व्हाट्सएप पर बना ‘विप्र बंधु परिवार’ ग्रुप

सुधीर कुमार शर्मा

जयपुर। अगर सभी समाजों के लोग अपने-अपने समाज के निर्धन परिवारों की मदद करें तो किसी भी निर्धन परिवार को आर्थिक तंगी के चलते अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में परेशानी नहीं होगी। कुछ ऐसा ही बीड़ा उठाया है जयपुर के विप्र बंधुओं ने। जयपुर में ब्राह्मण समाज की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे कार्य मिसाल बनते जा रहे हैं। इसी तरह अगर प्रत्येक समाज अपने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आएं तो प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लोगों को मदद मिल सकेगी। ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया को प्लेटफार्म बनाया है।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस मुहिम को अंजाम देने के लिए व्हाट्सएप पर ‘विप्र बंधु परिवार’ के नाम से ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की हरसंभव मदद की जा रही है। सीकर जिले में ब्राह्णम समाज के एक व्यक्ति गोपाल शर्मा (परिवर्तित नाम) की बेटी की 4 दिसंबर को शादी होनी है। ‘विप्र बंधु परिवार’ के सदस्यों को गोपाल शर्मा के आर्थिक रूप से कमजोर होने का पता चला तो ग्रुप के सभी सदस्य मदद के लिए आगे आए। ‘विप्र बंधु परिवार’ ग्रुप के प्रत्येक सदस्य ने अपनी तरफ से विप्र बंधु की बेटी की शादी के लिए हर संभव मदद में जुट गए। इससे पहले जयपुर के मालवीय नगर, अलवर, दौसा जिले के सिकराय में भी विप्र बंधू की कन्या की शादी में मदद कर चुके हैं।

एक लाख 50 हजार की राशि हुई एकत्र

‘विप्र बंधु परिवार’ ग्रुप के एडमिन संजय शर्मा ने बताया कि हमारे इस ग्रुप का मकसद समाज के लोगों की हर संभव मदद करना है। ग्रुप के सदस्य द्वारा सीकर जिले निवासी गोपाल शर्मा की बेटी की 4 दिसंबर 2016 को शादी होने और आर्थिक स्थित कमजोर होने का पता चला तो इसके लिए 20 नवंबर से ही आर्थिक मदद जुटाने की मुहिम शुरू कर दी गई। ग्रुप के सभी सदस्यों ने दिल खोलकर मदद की। इसके अलावा ग्रुप सदस्य का बैंक खाता नंबर भी सार्वजनिक कर उसमें आर्थिक मदद जमा कराने का कहा गया। लोगों ने उस खाते में भी रुपए जमा कराए। इस प्रकार ग्रुप सदस्यों की मदद से कुल एक लाख पचार हजार रुपए जुटाए गए और बेटी को आशीर्वाद स्वरूप विप्र बंधु गोपाल शर्मा को भेंट किए। इसके अलावा भी जरूरत के हिसाब से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। यह राशि पाकर गोपाल शर्मा को काफी संबल मिला। गोपाल शर्मा ने इस मदद के लिए ‘विप्र बंधु परिवार’ के सभी सद्स्यों का आभार जताया।

अन्य क्षेत्रों में भी कर रहे हैं मदद

‘विप्र बंधु परिवार’ के सदस्य समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। चाहे शिक्षा क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का मामला हो या पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद या बीमारी के दौरान मदद, इस ग्रुप के सदस्य हमेशा मदद को पहुंचे हैं।

सामाजिक सरोकार में आगे हैं ब्राह्मण समाज के लोग

‘विप्र बंधु परिवार’ ग्रुप के एडमिन संजय शर्मा व सभी सदस्य प्रत्येक क्षेत्र में अपनी तरफ से हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इनके द्वारा व्हाट्स एप पर चलाया जा रहा ‘विप्र रक्तदाता, समूह’ समाज के बीमार लोगों को नया जीवन दे रहा है। सूचना मिलने के साथ ही ग्रुप के सदस्य समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। ‘विप्र रक्तदाता, समूह’ की ओर से अब तक धौलपुर, अलवर, कोटा, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, करौली, हिंडौन सिटी, भरतपुर, दौसा सहित प्रदेश भर में कई जगह जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर उन्हें नई जिंदगी दे चुके हैं।

रिश्ते जुड़वा रहा है यह ग्रुप

व्हाट्स एप पर बनाया गया ‘वैवाहिक चाणक्य परिवार’ ग्रुप समाज के युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने में अहम भूमिका निभा रहा है। समाज के लोगों के प्रत्येक युवक-युवती का बायोडाटा और फोटो इस ग्रुप पर आने के बाद समाज के लोग एक-दूसरे से वार्तालाप शुरू करते हैं और कुछ दिन में ही रिश्ता तय हो जाता है।


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Vipra Bandu Parivar group on Whatsapp Brahmin is ready to help people of the society
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, vipra bandu parivar group on whatsapp, brahmin society in jaipur, brahmin society in rajasthan, whatsapp group, sanjay sharma, sudhir kumar sharma, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, सुधीर कुमार शर्मा, ब्राह्मण समाज समाचार, विप्र बंधु परिवार ग्रुप, विप्र रक्तदाता समूह ग्रुप, वैवाहिक चाणक्य परिवार ग्रुप, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved