• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इस साल अक्टूबर से होगी मूंग एवं मूंगफली की खरीद, मंडी शुल्क किया माफ

jaipur news : This year will be the Purchase of mung and peanuts from October, waived in Market fee - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश में इस साल मूंग एवं मूंगफली की खरीद अक्टूबर से होगी। किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें दलहन एवं तिलहन फसलों का उचित मूल्य दिलवाने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार ने किसानों से अधिकाधिक खरीद करने के भी निर्देश दिए हैं। किसानों के हित में एक ओर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में बाढ़ एवं सूखे की स्थिति को देखते हुए मंडी शुल्क भी माफ कर दिया है।

मूंग की खरीद के लिए शुरुआत में प्रदेश में 76 केन्द्र खोले जाएंगे। इसी प्रकार उड़द के लिए 28, मूंगफली के लिए 29 तथा सोयाबीन के लिए 25 केन्द्र खोले जाएंगे। किसानों के हितों को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर और भी खरीद केन्द्र खोले जा सकेंगे। खरीद में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को ई-मित्र केन्द्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। भामाशाह कार्ड से लिंक करते हुए भुगतान सीधे किसानों के खाते में होगा।

यह खरीद पी.एस.एस. योजना के तहत होगी। इसका नोडल विभाग सहकारिता विभाग एवं एजेन्सी राजफैड होगी। राजफैड को कार्यशील पूंजी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। भण्डारण के लिए किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम एवं केन्द्रीय भण्डार व्यवस्था निगम के द्वारा उचित व्यवस्था की जाएगी। बारदाने की समस्या नहीं हो इसके लिए नेफैड द्वारा बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में राजफैड द्वारा नेफैड को पत्र लिखा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने इस वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 5 हजार 575 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, जिसमें 200 रुपए बोनस भी शामिल है। उड़द का समर्थन मूल्य 5 हजार 400 रुपए (200 रुपए बोनस सहित), मूंगफली का 4 हजार 450 रुपए (200 रुपए बोनस सहित) तथा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3 हजार 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सहित घोषित किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : This year will be the Purchase of mung and peanuts from October, waived in Market fee
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news state government sensitivity, purchase of moong and peanuts, waived in market fee, ps plan, cooperative department rajasthan, rajfaid, nefaid, rajasthan state warehousing corporation, central warehousing corporation, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved