• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सतरंगी हुआ आसमान, जमकर हुई आतिशबाजी

jaipur news : deepawali-2017 : Today sky will be colorful, fireworks will be fiercely - Jaipur News in Hindi

सुधीर कुमार शर्मा
जयपुर। दीपोत्सव खुशियों का पर्व, आस्था का पर्व। पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत के साथ ही शहर तरह-तरह के रंगों में डूबा हुआ है। जगह-जगह तरह-तरह के आयोजन इसे भव्यता प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा लोग जमकर आतिशबाजी कर स्वागत कर रहे हैं। दीपों का त्योहार दीपावली उल्लास और उमंग के साथ नई स्फूर्ति लाने वाला पर्व है।

सजावट का अलग ही रूप
दीपावली पर माता लक्ष्मी को रिझाने के लिए लोग दिनभर घरों को सजाने में लगे रहे। हर कोई अपनी सजावट को अलग ही रूप देने का प्रयास करते दिखाई दिया। कहीं लाइटें लगाई जा रही थीं, तो कहीं दीपक तैयार कर उन्हें रखा जा रहा था। कहीं रंगोली सजाई जा रही थी तो कहीं आर्टिफिशियल रंगोली से घरों को सजाया जा रहा था। इसके अलावा माता लक्ष्मी को प्रिय कमल के फूल भी द्वार पर सजाए जा रहे थे।

मिठाइयों की महकी खुशबू
दीपावली के स्वागत के लिए घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए। प्रत्येक घर से आ रही मिठाइयों की खुशबू शाम के समय के भोजन के स्वाद को दुगुना कर रही थी। इन दिनों बाजार में मिलावटी सामान की संभावना के मद्देनजर महिलाओं ने घर में ही मिठाइयां बनाना बेहतर समझा और दोपहर में व्यंजन बनाने का काम हाथों में ले लिया।

शाम के बाद गरजे पटाखे
शाम होने के साथ ही पटाखों का शोर शुरू हो गया। बच्चे और बड़े लोग माता लक्ष्मी के स्वागत में पटाखे फोड़ने लगे। इसके बाद विधिवत रूप से घरों में माता लक्ष्मी की पूजा की गई और मिष्ठान का भोग अर्पित कर सभी के साथ मिठाइयों का आनंद लिया गया। बाद में आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ। तरह-तरह के पटाखे और रोशनियों से आकाश सतरंगी आभा से चमक उठा। वैसे तो धनतेरस के बाद से ही पटाखों का शोर शुरू हो गया है, लेकिन दीपावली के दिन सभी लोग पटाखे लेकर घर से बाहर निकल पड़ते हैं और सामूहिक रूप से पटाखे फोड़ते हैं।

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं चलाएं पटाखे
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में प्रशासन ने दीपाेत्सव पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पटाखे नहीं चलाने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट को इन निर्देशों की पालना कराने को कहा गया है। शहरी व ग्रामीण इलाके में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लोग तेज आवाज वाले पटाखे नहीं चला सकेंगे। तेज आवाज वाले पटाखों पर पाबंदी रहेगी, ताकि ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस कमिश्नरेट एसपी ग्रामीण काे पत्र लिखकर सुप्रीम काेर्ट के आदेशों की पालना कराने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन भारत सरकार के तय मानकों के आधार पर पटाखे का निर्माण करने पर लोगों को पाबंद करे। कोर्ट ने खतरनाक पटाखों का उपयाेग नहीं करने और लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : deepawali-2017 : Today sky will be colorful, fireworks will be fiercely
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, deepawali-2017, today sky will be colorful, fireworks will be fiercely, jaipur hindi news, diwali-2017, diwali 2017, rajasthan hindi news, दीपावली-2017, दिवाली-2017, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved