• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन शिविरों में आ रहे हैं दुखी लोग और खुश होकर लौट रहे हैं

jaipur news : Deendayal Upadhyaya Special Disabled Registration Campaign in jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर-निगम क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे वार्ड वार विशेष शिविर में दिव्यांगों का ‘यूनिक आईडी’ के लिए पंजीयन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इन शिविरों में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में सूचीबद्ध सभी 21 प्रकार की डिसेबिलिटीज का पंजीयन किया जा रहा है। जिन दिव्यांगों के भामाशाह एवं आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके भामाशाह व आधार कार्ड इन शिविरों में मुफ्त बनाए जा रहे हैं तथा रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। इसके लिए दिव्यांग अपना मतदाता पहचान-पत्र एवं राशन कार्ड साथ लाकर पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इन ई-मित्र संचालकों (लोकल सर्विस प्रोवाईडर्स) एवं आधार आपरेटर्स को भी नियोजित किया गया है। शिविरों में अपना काम होने पर लोगों में खुशी देखी जा रही है।

बुधवार को यहां लगेंगे शिविर

महाजन ने बताया कि बुधवार (20 सितम्बर) को आमेर जोन के समस्त क्षेत्र के लिए फायर स्टेशन जोन कार्यालय, हवामहल जोन (पश्चिम) के समस्त क्षेत्र के लिए जोन कार्यालय हवामहल जोन (पश्चिम), मोतीडूंगरी जोन के समस्त क्षेत्र के लिए जोन कार्यालय मोतीडूंगरी जोन, मानसरोवर जोन के समस्त क्षेत्र के लिए जोन कार्यालय मानसरोवर जोन, हवामहल जोन (पूर्व) के समस्त क्षेत्र के लिए फायर स्टेशन घाटगेट, सांगानेर जोन के समस्त जोन क्षेत्र के लिए सांगानेर स्टेडियम, सिविल लाइन जोन के समस्त जोन कार्यालय के नीचे तथा विद्याधर नगर जोन के समस्त जोन क्षेत्र के लिए जोन कार्यालय विद्याधर नगर जोन पर शिविर लगेंगे।

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

इन शिविरों में पंजीयन के लिए दिव्यांगों को अपना आधार-भामाशाह कार्ड, निर्धारित प्रपत्र में आय प्रमाण-पत्र तथा निशक्तता प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा, उनका शिविरों में रजिस्ट्रेशन ई-मित्र के माध्यम से निशुल्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Deendayal Upadhyaya Special Disabled Registration Campaign in jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news deendayal upadhyaya special disabled registration campaign in jaipur, registration of disabled for unique id, jaipur district administration, district collector siddharth mahajan, divyangjan right act, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved