• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कम्पोस्ट प्लांट नहीं लगाया तो जुर्माना, नगर निगम हुआ सख्त, अब रोजाना फील्ड में अधिकारी रखेंगे नजर..

If the compost plant is not levied, then the penalty, the municipal corporation is strict, now the officials in the field will be seen in the daily .. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अब भारी मात्रा में कचरा निकलने वाले संस्थानों में कम्पोस्ट प्लांट नहीं लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम जयपुर अइब पूरी तरह सख्त हो गया है। इसके लिए सभी अधिकारी फिल्ड मे नजर आएंगे और ऐसेे संस्थानों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।

नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने आज सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि भारी मात्रा में कचरा उत्पन्न करने वाले संस्थानों में कम्पोस्ट मशीन लगवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सभी जोन उपायुक्त को फील्ड में उतरने के निर्देश जारी किए है ताकि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जोन में 40 सबसे गंदे स्थानों का चुनाव करके उन्हें सुंदर स्थानों के रूप में विकसित करें। उन्होंने अधिकारियों को कमर्शियल एरिया में कम्पार्टमेंट बिन्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिए कि किसी जोन में आने वाले फ्लाईओवर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पूरी तरह से साफ हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विमेंट उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने सभी शौचालयों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

नगर निगम जयपुर मुख्यालय स्थित ईसी मीटिंग हॉल में सोमवार को आयुक्त रवि जैन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संबंध में हुई बैठक मे यह निर्देश जारी किए।

बैठक में आयुक्त रवि जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में किसी भी सूरत में प्लास्टिक की थैलियां नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक की थैलियों में सामान देने और लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी हटवाड़ों के अध्यक्षों को पाबंद किया जाए कि हटवाड़े में प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल न हों।

उन्होंने बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि से कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए आने वाला वाहन घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग लें। इसके लिए वाहनों में सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट तुरंत तैयार किए जाएं।

इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, उपायुक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 विनोद पुरोहित, मुख्य अभियंता अनिल सिंघल, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम नवीन भारद्वाज, उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय करणी सिंह, सभी जोन उपायुक्तों, सभी अधिशाषी अभियंताओं, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार गर्ग, सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, बीवीजी प्रतिनिधि ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If the compost plant is not levied, then the penalty, the municipal corporation is strict, now the officials in the field will be seen in the daily ..
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: compost plant, penalty, the municipal corporation, nagar nigam jaipur, ias ravi jain, jaipur news, safai news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved