नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सत्र में भाग लेंगे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा यदि वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस मांग को लेकर हमने कल विरोध प्रदर्शन किया था आज भी वही है। हमारी जेपीसी की मांग है लेकिन ये सरकार मान नहीं रही इसलिए आज हमने मानव श्रृंखला बनाई। जब उनके पास बहुमत है तो वो जेपीसी के लिए क्यों डर रहे हैं ।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाले विपक्ष ने टीएमसी को
छोड़कर विपक्षी को एकजुट रखा है। नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग को
लेकर खड़गे समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ बात कर रहे हैं और आप व
बीआरएस के नेताओं को इसके साथ खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गौरतलब
है कि दोनों राजीतिक दलों का कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं रहा है, लेकिन
शराब नीति पर एजेंसियों के दबाव ने बीआरएस और आप को कांग्रेस के एक साथ ला
खड़ा किया है।
खड़गे ने मौका देखते हुए कहा, जेपीसी के मुद्दे पर विपक्षी दल एकजुट हैं।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope