• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

प्रदेश और जिले में चार वर्ष में हर क्षेत्र हुए ऎतिहासिक कार्य-यूनुस खान

जयपुर। पिछले चार वर्ष में पूरे प्रदेश के साथ-साथ नागौर जिले में भी सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार हर क्षेत्र में ऎतिहासिक काम हुआ है और सरकार बनाने से पहले किए गए अधिकतर वायदों को पूरा कर लिया गया है। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नागौर में रविवार को हुए जिला स्तरीय समारोह में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, केन्द्रीय नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी एवं अन्य वक्ताओं ने ये विचार व्यक्त किए।
सानिवि मंत्री यूनुस खान नागौर जिले के मानासर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले चार साल में 39 हजार 922 करोड़ रुपए खर्च कर 57 हजार 161 किलोमीटर सड़कों का विकास किया गया है। जबकि पिछली सरकार द्वारा पांच साल में सड़कों के विकास पर मात्र 9 हजार 687 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

खान ने कहा कि जिले की जनता को निर्मल मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए भी वर्तमान सरकार ने भरपूर प्रयास किए हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल के क्षेत्र में किए गए कामों को देखते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की तुलना भागीरथ और लाखा बंजारा से की है। खारे पानी के आधिक्य वाले जिले नागौर के निवासियों इंदिरा गांधी नहर परियोजना से हिमालय का मीठा जल पिलाने के काम पर एक पूरे प्रदेश के कुल बजट के समान व्यय किया जा रहा है जो 4132 करोड़ रुपए है। इस राशि से जिले के 1480 गांवों और 12 कस्बों के लाखाें निवासी लाभान्वित होंगे।

खान ने कहा कि प्रदेश बनने के बाद से 63 वर्ष में 2014 जनवरी तक विभिन्न सरकारों द्वारा 4 हजार 691 सीनियर सैकण्डरी स्कूल खोले गए हैं लेकिन वर्तमान सरकार ने एक साथ पांच वर्ष में ही 5 हजार 200 विद्यालय खोल दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Historical work in every region of the state and district in four years - Yunus Khan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, nagour news, pwd minister yunus khan, every region, state and district in four years, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved