• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुलाब कौशल्या ट्रस्ट ने कराए 121 नेत्र रोगियों के आपरेशन, देखभाल की

Gulab Kaushlya Trust conducted operation 121 Eye Roegion, care - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मानव कल्याण, गरीबी, दुःख निवारण केे प्रति समर्पित गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जन सेवा के 20 वर्षो की सफल श्रृंखला के बाद जिला अंधता नियंत्रण समिति, जयपुर के सहयोग से पद्म ज्योति नेत्र चिकित्सालय, पदमपुरा बाड़ा में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 121 नेत्र रोगियों के आॅपरेशन किये गये।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नरेश मेहता के अनुसार शिविर में 550 रोगियों की जांच की गई थी ।इस मौके पर आयोजित समापन समारोह में समाजसेवी नरेश मेहता,राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने रोगियो को दवाई व चश्मोें का वितरण किया । शिविर में रोगियों को दवायें, भोजन, दूध, नाश्ता, आवास व्यवस्था, चश्में, लेंस आदि सभी निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है। जयपुर जिले सहित टोंक, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, करौली, अलवर, अजमेर के 150 गांवों के ग्रामीण की इस सुविधा का निःशुल्क लाभ उठा रहे है।

मेहता के अनुसार चिकित्सालय में रविवार के अतिरिक्त सप्ताह में 6 दिन नियमित आउटडोर लगता है। ट्रस्ट की और से बाडा पदमपुरा में पदम ज्योति नेत्र चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जाकर आधुनिक साज-सामग्री से सज्जित 23000 वर्ग फुट का विशाल चिकित्सालय भवन, प्रतिदिन आउटडोर, प्रतिमाह निःशुल्क आॅपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण की सेवा के साथ आस-पास के 200 कि.मी. के लगभग 300 गाॅवों को नेत्र चिकित्सा की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

मेहता के अनुसार ट्रस्ट द्वारा धर्मनिष्ठ तत्वज्ञ श्रावक स्व. गुलाबचन्द बैद-मेहता की पुण्य-स्मृति में विगत 20 वर्षों से ग्राम पदमपुरा-बाडा में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविरों के माध्यम से हजारों ग्रामीण भाई-बहिनों को लाभ दिया गया। ट्रस्ट द्वारा लोगों की सहायता हेतु अकाल राहत कार्यो में भरपुर योगदान, बनवासी आश्रम, उदयपुर को प्रतिवर्ष निश्चित अनुदान, कोढी भाई-बहिनों के लिए प्रतिमाह अनाज, भोजन, कम्बल आदि का वितरण, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षण-सम्बल, मानव सेवा की विभिन्न प्रवृतियों में रचनात्मक सहयोग का संकल्प, विकलांग व्यक्तियों को ट्राईसिकल एवं कृत्रिम पैरों का वितरण किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में रक्तदान शिविर लगाया जाता है। ट्रस्ट द्वारा श्रीलंका में रोटरी क्लब के माध्यम से जयपुर फुट का वितरण भी किया गया है। ट्रस्ट द्वारा 8 अक्टूबर से 29 अक्टूबर,2017 तक आयोजित 21 दिवसीय सेवा संकल्प कार्यक्रम में सेवा के विभिन्न कार्य किये गये ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gulab Kaushlya Trust conducted operation 121 Eye Roegion, care
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, gulab kaushlya trust conducted operation 121 eye roegion, care, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved