जयपुर। प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने स्वायत्त शासन विभाग में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में निदेशक एवं विशिष्ट सचिव निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग हृदेश कुमार शर्मा, उप निदेशक (प्रशासन) निदेशालय एन.के.वर्मा, जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी अध्यक्ष मनोज चांवरिया समस्त कोर कमेटी टीम और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में मालपुरा, टोडारायसिंह, बारां, सवाई माधोपुर, ब्यावर, अलवर, खाटूश्यामजी और जयपुर के कई सफाई कर्मचारी संगठनों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। इस पर अंजना पंवार ने अधिकारियों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होनें सफाई कर्मचारियों की शीघ्र भर्ती किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मस्टरोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। उन्होनें अनुकम्पात्मक नियुक्ति में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया। बाद में उन्होनें जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वाल्मिकी समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत भी किया गया।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope