• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 10

अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ का शुभारंभ

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित चार दिवसीय ‘वस्त्र’ फेयर का शुभारंभ केन्द्रीय कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी शामिल होना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण शामिल नहीं हो पाईं। गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत थे। फेयर 24 सितम्बर तक चलेगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा और सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र में दक्षता के अवसर दिये जाने के बाद प्रशिक्षित श्रमशक्ति के प्लेसमेन्ट की सफलता दर 70 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र में प्रत्यक्ष तौर पर 45 मिलियन लोगों को रोजगार मिला है और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 20 मिलियन परिवार इस क्षेत्र से जुडे़ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में कपड़ा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तिगुना बढ़ कर वर्ष 2016-17 में 619 मिलियन डॉलर हो गया। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र ‘मेक इन इण्डिया‘ का सबसे सशक्त सन्देश देता है।
ईरानी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र के विकास में ही भारत का विकास व रोजगार के अवसरों की वृद्धि अन्तर्निहित है। भारत सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, जिससे इस क्षेत्र को 6000 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने राजस्थान सरकार को तकनीकी टैक्स्टाइल क्षेत्र में खरीदारों व उद्योगों से अधिक सम्पर्क बनाने का आह्वान किया। कपड़ा क्षेत्र में कारीगरों की महत्ता बताते हुए केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि जिन कारीगरों की आर्थिक सहायता ‘मुद्रा योजना‘ के तहत की गई है उनकी आय में मात्र कुछ महीनों में ही 60 से 70 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र पर रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु सभी की निगाहें हैं और इसके लिए सरकार व उद्योग के बीच बेहतर समन्वय बनाना आवश्यक है।
राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में कपड़ा क्षेत्र की समृद्ध परम्परा रही है और कृषि के बाद रोजगार देने में कपड़ा क्षेत्र अग्रणी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कपड़ा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों में पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में बाधा रहित विकास के अवसर देने की तरफ पूरा ध्यान दे रही है।

इससे पहले स्वागत भाषण में रीको की प्रबन्ध निदेशक मुग्धा सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2012 में आरम्भ हुये इस व्यापार मेले ‘वस्त्र‘ ने टेक्सटाइल एवं अपैरल उद्योग में बेहद महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।
सिन्हा ने बताया कि वस्त्र में 13 राज्यों से 250 से ज्यादा एक्जीबिटर्स अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे । इसके अतिरिक्त 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए है। कर्नाटक पार्टनर स्टेट और ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल सपोर्टिग स्टेट के रूप में भाग ले रहे हैं। सिन्हा ने वस्त्र के अन्तिम दिन आम जनता प्रदर्शनी देख सकेगी और खरीददारी भी कर पाएगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव अशोक जैन, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने भी वस्त्र को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

आपको बता दे कि इस विशाल वस्त्र व्यापार मेले का आयोजन राजस्थान स्टेट इण्डस्टि्रयल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस आयोजन को राजस्थान सरकार सहयोग प्रदान कर रही हैं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four-day International Textile and Apparel Fair Textile Launch from Thursday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vastra 2017, international textile and apparel fair, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved