• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेष रहे सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिष्चित किया जाये

Ensure vaccination of all remaining children and pregnant women - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि मिषन इन्द्रधनुष अभियान के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिसम्बर 2018 तक बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 90 प्रतिषत तक करने के लक्ष्य को राजस्थान में अर्जित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, स्थानीय निकाय विभाग सहित एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य संगठनों का भी सक्रिय सहयोग लिया जायेगा। सराफ ने सोमवार को अपराह्न स्वास्थ्य भवन में मिषन इन्द्रधनुष अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित समन्वय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, नगर निगम के महापौर अशोक लाहौटी, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता, मिशन निदेशक नवीन जैन, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2012-13 के वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार टीकाकरण का स्तर 74.2 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देष में टीकाकरण का स्तर सुधारने के लिए दिसम्बर 2014 में मिषन इन्द्रधनुष का शुभारम्भ किया गया। इसके अभी तक चार चरण आयोजित कर 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2017 से सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान संचालित किया जा रहा है जो लगातार 4 माह तक चलेगा तथा प्रत्येक माह इसकी अवधि 7 कार्य दिवस की होगी।
सराफ ने बताया कि राज्य के 11 जिले-अलवर, बाडमेर, बीकानेर, धौलपुर, जालौर, जोधपुर, करौली, पाली, प्रतापगढ, सवाई-माधोपुर एवं उदयपुर तथा जयपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण की सेवाओं से वंचित क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने प्रदेष के सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्च तथा गर्भवती महिलाओं का नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर सभी टीके अवष्य लगवाने की अपील की है। म्हिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग सक्रिय सहभागिता कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आषा-सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए रिक्त स्थानों पर आसपास की आषा-सहयोगिनियों को नियोजित कर सम्पूर्ण टीकाकरण में सहयोग किया जायेगा। महापौर अशोक लाहौटी ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षदगण व स्थानीय विकास समितियां सक्रिय सहभागिता करेगी। पार्षदगण अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण नहीं करवा रहे अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक कर टीकाकरण के लिए तैयार करने के प्रयास करेंगे। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने पंचायतीराज, महिला बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग के स्थानीय स्तर पर कार्मिकों से आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने जयपुर सहित अलवर, जालोैर व प्रतापगढ़ जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रति विशेष गंभीरता बरतकर टीकाकरण प्लान के अनुरूप लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मिशन निदेशक नवीन जैन ने मिशन इन्द्रधनुष के लिए विभागीय तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास सचिव रोली सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग इस कार्य में व्यापक सहयोग करेगा। बैठक में निदेशक आरसीएच डा. एस.एम. मित्तल, परियोजना निदेशक टीकाकररण डा. एस.के. गर्ग तथा एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ensure vaccination of all remaining children and pregnant women
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, ensure vaccination of all remaining children and pregnant women, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved