• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्यटन क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता - सीएम अशोक गहलोत

Development of tourism sector is the priority of the state government - CM Ashok Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को उद्योग को दर्जा दिया गया है। गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग और मजबूत हो। ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आएं, जिससे रोजगार के अधिकाधिक अवसर भी पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन विकास पर 1000 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं।

स्पेशल टूरिज्म जोन और ‘वे साइड जोन‘ के लिए बनाएं योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर ‘स्पेशल टूरिज्म जोन‘ बनाने के लिए योजना बनाई जाएं, ताकि वहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित हो सकें। ऎसे स्थानों का पर्यटन विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसा स्वागत-सत्कार किसी और राज्यों में नहीं होता है। इसे बनाए रखने के लिए नए विचारों के साथ योजना बनाएं। विभिन्न विषयों पर सेमिनार, फेस्टिवलों का आयोजन किया जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राजस्थान की एक ब्रांड के रूप में पहचान बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक ब्राण्डिंग से पर्यटन को न केवल नई पहचान मिलेगी, बल्कि उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राजस्थान जैसा लोकेशन देश में और कहीं भी नहीं है। बैठक में पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन फिर से प्रारंभ करने पर भी चर्चा हुई।


जुलाई में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रीमती गायत्री ए. राठौड़ ने बताया कि 22 से 24 जुलाई तक जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से टूर ट्रेवल ऑपरेटर्स, फिल्म निर्माता-निर्देशक, कलाकार सहित पर्यटन से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 प्रमुख नए फेस्टिवलों को शामिल किया जा रहा हैं। इनमें इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल, इंटरनेशनल हॉट एयर फेस्टिवल पुष्कर-आमेर, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर, सांभर फेस्टिवल, फेस्टिवल एट बूंदी स्टेप वैल्स, इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल, कोटा रिवर क्रूज फेस्टिवल, जहान-ए-खुसरो, इंटरनेशनल फोटोग्राफी फेस्टिवल, फेस्टिवल्स फॉर डेस्टिनेशन डवलमेंट (शेखावटी एवं भरतपुर) प्रमुख है। यह पर्यटन कैलेंडर में शामिल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Development of tourism sector is the priority of the state government - CM Ashok Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved