• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दाउद का दीवाना था उसी की तरह जिदंगी जीना चाह रहा था आनंदपाल

Dawood was crazy like to live anandpal - Jaipur News in Hindi

जयपुर। करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा कुख्यात बदमाश आनंदपाल दाउद की तरह जिदंगी जीना चाह रहा था। दाऊद की तरह आनंदपाल को भी पार्टियां पसंद थी। वह दाऊद की तरह ही गॉगल पहनता था और काफी फैशनेबल था। इसके लिए उसने नेपाल तक की खाक छानी लेकिन वह कुछ कर पाता इससे पहले ही शनिवार देर रात पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।

- आनंदपाल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दीवाना था और उसे फॉलो करता था। आनंदपाल जब जेल में बंद था, उस वक्त वह दाऊद पर लिखी किताबें पढ़ा करता था।- गैंगस्टर आनंदपाल सिंह, श्रीवल्लभ और सुभाष मुंड 3 सितंबर को अपने गुर्गों की मदद से राजस्थान के परबतसर में पुलिस वैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर भाग गया था। फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।- उसके ऊपर कई आपराधिक मामले चल रहे थे। वह मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में सबसे ऊपर था।
- आनंदपाल फरारी में भी खुलेआम वसूली का काम करता था।

जेल में शाही लाइफ थी आनंदपाल की


- जेल से भागने के लिए आनंदपाल ने जेल के डिप्टी से लेकर मुख्य प्रहरी को धन-बल के प्रभाव से काबू में कर लिया था।
- बताया जाता है कि जेल में उसकी एक महिला सहयोगी अनुराधा भी मिलने आती थी।
- अजमेर हाई सिक्युरिटी जेल के सामने चाय की दुकान चलाने वाले रविकुमार रील ने अपने बयान में बताया था कि उसकी दुकान से रोज सुबह 5 लीटर दूध व 5 लीटर छाछ, जबकि शाम को 6 लीटर दूध जाता था।
- आनंदपाल के खाते में हर महीने 20 हजार रुपए का दूध-छाछ जेल में पहुंचाए जाते थे।
- अजमेर के रहने वाले महेंद्र सिंह हर सप्ताह इसका एडवांस हिसाब करता था। इसमें से आधा से भी ज्यादा दूध कुख्यात कैदी आनंदपाल खुद पीता था।
- हैरानी वाली बात यह थी कि हाई सिक्युरिटी जेल में होने के बावजूद आराम से बाहर का खाना-पीना आता था। वह जेल के भीतर स्मार्ट फोन इस्तेमाल करता था।
- जेल के भीतर से ही उसका सोशल मीडिया अकाउंट भी ऑपरेट होता था। बता दें कि फेसबुक पर उसके नाम से एक पेज ग्रुप है। उसके कई फॉलोअर हैं।

क्या दाऊद बनना चाहता है आनंदपाल?


- दाऊद की तरह आनंदपाल को भी पार्टियां पसंद थी। वह दाऊद की तरह ही गॉगल पहनता था और काफी फैशनेबल था।
- आनंदपाल की कमाई का जरिया भी फिरौती वसूलना और तस्करी का काम था।

बुलेटप्रुफ जैकेट पहन खूनी खेल खेलने का शौकीन था आनंदपाल


- आनंदपाल को बुलेट प्रूफ जैकेट पहन खून की होली खेलने का शौक रहा है।
- आनंदपाल ने बीकानेर जेल में अपने विरोधियों पर खूनी हमला कर गोलियों से छलनी कर दिया था। उसी दौरान विधानसभा में भी यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था।
- आनंदपाल सिंह मूल रूप से नागौर के लाडनूं तहसील के गांव सांवराद का रहने वाला था।
- खतरनाक हथियारों के बल पर आनंदपाल राजस्थान के अपराध जगत में खुद को पहले नंबर पर लाने के प्रयास करता रहता था।

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव था आनंदपाल
- आनंदपाल इतना पॉपुलर था कि फेसबुक पर उसके फैन्स का एक सोशल पेज भी चलता है।
- उसकी फैन फॉलोविंग हजारों में है और फेसबुक पर आनंदपाल सिंह के चाहने वाले एक हीरो की तरह पेश करते हैं।
- फेसबुक पर आनंदपाल सिंह के एक नहीं कई पेज बने हैं। जिनमें सबसे ज्यादा फॉलोविंग वाला पेज आनंदपाल सिंह यूथ ब्रिगेड है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dawood was crazy like to live anandpal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, hindi news, jaipur news, dawood, crazy, like to live anandpal, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved