• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

CYSS ने RU के बाहर किया पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन

CYSS protest against raising petrol-diesel prices outside Rajasthan University jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। आम आदमी पार्टी की छात्र संगठन इकाई CYSS (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बढ़ी पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में प्रदर्शन किया।

मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार को देशभर में CYSS द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ी पेट्रोल, डीजल के दामों पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें जयपुर भी सम्मिलित हुआ और यह विरोध प्रदर्शन आरयू में सीवाईएसएस के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी रहे विश्वेन्द्र सिंह और महामंत्री पद पर प्रत्याशी रहे दिलखुश मीणा के नेतृत्व में किया गया। इसमें बढ़ी संख्या ने छात्र एकजुट हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आरयू कोर्डिनेटर कानाराम रेंगर, प्रशांत शर्मा, सतेन्द्र राव, गौतम सिंह, महेश कुमार सहित आप के वरिष्ठ नेता डॉ महावीर सिंह नाथावत, जवाहर शर्मा, गिरीश शर्मा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।

प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि आज देश “ अच्छे के झूठे और खोखले “ वादों में आकर गुमराह हो रहा है जिसके चलते मोदी सरकार अपनी मनमर्जी नीतियों को आम जनता पर थोपकर तानाशाही लागू कर रही है जिसे यह युवाओ का देश कभी बर्दास्त नही करेगा। आज 2014 के मुकाबले देश को कच्चा तेल आधे से भी कम दाम में मिल रहा है, लेकिन इसका फायदा देश की जनता को ना देकर मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी लगा पहले से भी अधिक दामों में बेच कर आम जनता को खुलेआम लुट रही है।

आप नेता जवाहर शर्मा ने बताया कि आज देश मोदी सरकार की सच्चाई से पूरी तरह से वाकिफ हो चुका है, अब देश की जनता को एहसास हो गया है कि मोदी सरकार देश को गुमराह करने और लूटने में लगी है, जो फायदा आज जनता को होना चाहिए था, उस फायदे को आम जनता से छीना जा रहा है, मोदी सरकार भ्रष्टाचार और महंगाई के झूठे वादों का सहारा लेकर सरकार में आई थी, किन्तु सरकार बनने के पश्चात सब भूल गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CYSS protest against raising petrol-diesel prices outside Rajasthan University jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cyss protest against raising petrol-diesel prices outside rajasthan university jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved