अजमेर/जयपुर। जयपुर एसीबी ने गुरुवार को अजमेर में एसओजी की एडिशन एएसपी (एएसपी) दिव्या मित्तल भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट पेश कर दी है। एसीबी ने चालान पेश करने के लिए साठ दिनों में 11500 पन्ने तैयार किए हैं। अब एसीबी कोर्ट की ओर चार्जशीट की जांच की जाएगी। एसीबी के एडीपी एसएन चितारा ने बताया कि जयपुर एसीबी के डीएसपी मांगीलाल चौधरी ने चालान सौंपा था। इसको एसीबी कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडवोकेट चितारा ने बताया कि एसीबी प्रकरणों में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान चालान पेश करने के लिए 60 दिनों की अवधि निर्धारित है, एसीपी दिव्या मित्तल घूसखोरी प्रकरण में आखिरी दिन चालन पेश किया गया। एसीबी कोर्ट ने फरार सुमित के खिलाफ वारंट जारी किया है। आरोपी सुमित के खिलाफ 173(8) सीआरपीसी में तफ्तीश पेंडिंग है, गिरफ्तारी होने के बाद जांच पूरी होने पर चालान पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को SOG की एडिशनल SP दिव्या मित्तल को पकड़ा था। दिव्या मित्तल को एसीबी की टीम अजमेर से जयपुर लाई थी। फिर गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि SOG के किसी अधिकारी का रिश्वत में इतनी बड़ी रकम मांगने का यह पहला मामला है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope