• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हथकरघा बुनकरों को राज्य व जिलास्तर पर नकद पुरस्कार, आवेदन 30 जून तक

Cash award to handloom weavers at state and district level, applications till 30th June - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उद्योग आयुक्त व सचिव सीएसआर कुंजीलाल मीणा ने बताया कि हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

मीणा ने बताया कि इसके लिए हथकरघा बुनकरों की नकद पुरस्कार योजना में राज्य व जिलास्तरीय पुरस्कारों के लिए हथकरघा बुनकर 30 जून तक जिला उद्योग केन्द्रों में आवेदन जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार में 21 हजार रु., द्वितीय पुरस्कार में 11 हजार रु., तृतीय पुरस्कार में 7100 रु. व सांत्वना पुरस्कार में 3100 रु. का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5100 रु., द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 3100 रु., तृतीय पुरस्कार स्वरूप 2100 रु. और सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1100 रु. दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 जून तक प्राप्त प्रविष्ठियों में से 10 जुलाई तक जिलास्तर पर चयन किया जाएगा और प्रथम व द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित हथकरघा बुनकरों की सूची 15 जुलाई तक प्रधान कार्यालय भेजी जाएगी।

संयुक्त निदेशक उद्योग अविन्द्र लड्ढा ने बताया कि गत तीन वर्षों से हथकरघा मेें बुनाई कर रहे और 3 वर्षों में पुरस्कार के लिए चयनित नहीं होने वाले हथकरघा बुनकर पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। जिलास्तर पर बुनकर पुरस्कार के लिए राशि हस्तांतरित कर दी गई है। जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के बुनकर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र आर.के. आमेरिया और मधुसूदन शर्मा के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर 30 जून तक प्रविष्ठी जमा कराई जा सकती है। अन्य जिलों के हथकरघा बुनकर संबंधित जिले के जिला उद्योग केन्द्र में 30 जून तक प्रविष्ठी जमा करा सकते हैं। गौरतलब है कि राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह अगस्त में आयोजित होना है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cash award to handloom weavers at state and district level, applications till 30th June
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cash award to handloom weavers at state and district level, applications till 30th june, industry commissioner and secretary csr kunjilal meena, district industries center, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved