जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाला 83 वाँ श्रीप्रेमभाया महोत्सव युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में पं. बालेश्वर शर्मा ने श्रीप्रेमभाया सरकार का वैदिक मंत्रोच्चारण व शंखनाद के साथ पंचामृत अभिषेक किया । मुख्य द्बार पर नगारा व शहनाई वादन हुआ। रात्रि 8:00 बजे भक्ति संगीत समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें दीपक शर्मा ने मोहे अपने चरण की शरण दे, जय गणपति गणराज.... पूजा राठौर ने आवो आवो जी कन्हैंया गुण गावा छां, मन मन्दिर मांही बुलावा छां ...... जगदीश शर्मा ने पार लगाज्यो जी सावरिया , म्हाने भूल बिसर मत जाज्यो ....... बुन्दू खां ने आवो जी नट नागरिया बेगासा आवो जी , म्हारी लाज बचावो जी...... के साथ आकांशा राव, गोपाल सिंह राठौड़, सहित अन्य भक्तों ने युगल सरकार द्वारा रचित रचनाओं से भक्ति रस बरसाया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा जयलाल मुंशी के रास्ते में हर घर में जगमग रोशनी की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope