• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में मार्च 2018 तक ठीक होंगी 12 हजार किमी सड़कें - यूनुस खान

12 thousand km Damaged roads will be okay till March 2018 in the Rajasthan said PWD Minister Yunus Khan in Rajasthan assembly - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में विभिन्न कारणों से क्षतिग्रस्त करीब 12 हजार किलोमीटर सड़कों को मार्च 2018 तक ठीक कर दिया जाएगा और मार्च के बाद और 10 हजार किलोमीटर सड़कों को ठीक करने का काम हाथ में लिया जाएगा।

खान प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। खान ने कहा कि वर्तमान सरकार को विरासत में 20 हजार किलोमीटर टूटी सड़कें मिलीं थीं। वर्ष 2014 में 847 करोड़ रूपए की लागत से 4254 किलोमीटर, 2015-16 में 800 करोड़ रूपए की लागत से 2701 किलोमीटर, 2016-17 में 800 करोड़ की लागत से 5036 किलोमीटर सड़कों को ठीक कराया गया है।

खान ने बताया कि किशनगढबास विधानसभा क्षेत्र में 250 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पूरे अलवर जिले में इस वर्ष करीब 1200 करोड़ रूपए की लागत से टूटी सड़कों को ठीक किया जाएगा। अकेलेे अलवर जिले में 968 करोड़ रु की लागत से करीब साढ़े छह सौ किमी सड़कें एनसीआरपीबी योजना में ठीक की जाएंगी। खान ने कहा पिछली सरकार में उपेक्षित रहे अलवर जिले में सड़कों का विकास विशेष पैकेज देकर किया जाएगा।

खान ने घोषणा की कि किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में माइनिंग वाहनों से टूटी सड़कों को राज्य द्वारा इसी वर्ष ठीक करा दिया जाएगा। साथ ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी अलवर जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती रही है। जिले में वर्ष 2014-15 में 23277, 2015-16 में 8835, 2016-17 में 9258 और 2017-18 में 3170 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 2016-17 में 1523, 2017-18 में 838 और कुल मिलाकर 3700 स्टोन्स माइनिंग के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। खान ने परिवहन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की भी घोषणा की।

खान ने कहा कि वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त ऎसी सड़कें जो अभी डीएलपी अवधि में हैं, को ठीक करने के लिए संवेदकों को पाबन्द किया जाएगा एवं अन्य 12 हजार किलोमीटर सड़को को मार्च पूर्व ठीक करा दिया जाएगा। खान ने कहा कि अलवर शहर की सड़कों के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदान किए गए 35 करोड़ रु की स्वीकृति जारी कर दी गई है तथा अब और करीब 10 करोड़ की सहायता से शहर की शेष क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार करवाया जाएगा।

इससे पहले विधायक रामहेत सिंह यादव के मूल प्रश्न के जवाब में खान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढबास के अन्तर्गत खनन क्षेत्र के यातायात के कारण पांच सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने इन सड़कों का विवरण सदन में रखा। खान ने कहा कि इन सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढीकरण करवाया जाना राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारस्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-12 thousand km Damaged roads will be okay till March 2018 in the Rajasthan said PWD Minister Yunus Khan in Rajasthan assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: damaged roads repair, 12 thousand km road damaged, road repair till march 2018, rajasthan news, pwd minister yunus khan, yunus khan announcement in rajasthan assembly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved