जयपुर। राजधानी जयपुर में एक 23 वर्षीय एमबीए छात्रा से रेप करने के मामले में चार साल से फरारी काट रहे भगौडे़ निलंबित आईएएस बीबी मोहंती ने आज खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहंती का मेडिकल कराया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पीसी रिमांड पर भेज दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोढ़ाला एसीपी नेमसिंह के मुताबिक महेश नगर थाना इलाके के एक हाॅस्टल में रहने वाली 23 वर्षीय एमबीए छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया था। आरोप के तहत मोहंती ने पहले 17 फरवरी 2013 को इस पीड़ित छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया और आईएएस एग्जाम की तैयारी में मदद कर पास कराने का वादा किया। पीड़िता आईएएस अधिकारी मानकर मोहंती के झंासे में आ गई।
19 फरवरी 2013 को फिर से मोहंती ने पीड़िता को आईएएस एग्जाम के नोट्स देने के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी बीबी मोहंती इस एमबीए छात्रा को अपने साथ भरतपुर, चेन्नई, गोवा समेत कई शहरों में ले गया और उसके साथ अलग-अलग होटल में दुष्कर्म किया। करीब एक साल तक मोहंती का यह पूरा घिनौंना खेल चलता रहा।
मुस्लिम धर्म अपनाकर पीड़ित छात्रा से शादी का वादा
यही नहीं, 1977 के बैच के राजस्थान केैडर के सीनियर आईएएस बीबी मोहंती ने पीड़िता को जल्द ही राजस्थान सरकार में चीफ सेकेट्री बनने की बात कही थी और उसे जल्द ही सरकारी नौकरी भी लगवा देंगे। चौंकाने वाली बात तो ये है कि भगौड़े निलंबित आईएएस बीबी मोहंती ने पत्नी के होते हुए भी एमबीए छात्रा से दुष्कर्म कर शादी करने का वादा किया था। इस दौरान पीड़िता ने पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने पर सवाल उठाया। मोहंती पत्नी के नहीं मानने की स्थिति में मुस्लिम धर्म अपनाकर पीड़ित छात्रा से शादी करने का झांसा दिया। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाए कि अगर पत्नी फिर भी नहीं मानी तो आईएएस ने अपनी पहली पत्नी को जान से मारकर अपने छोटे बेटे से शादी कराने की बात कही, ताकि दोनों साथ रह सकें और किसी को इस बात की भनक भी नही लग सके। मोहंती ने कहा कि उसके छोटे बेटे की पत्नी छोड़कर चली गई है। तुम उसके साथ शादी कर लेना और इस बहाने से मेरे साथ भी रह लेना। यह तमाम चौंकाने वाले आरोप पीड़ित छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में मोहंती के खिलाफ लगाए हैं।
जनवरी 2014 में दर्ज कराया मामला
आईएएस बनाने का झंासा देकर मोहंती लगातार पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा।
लेकिन जब साल गुजर गया और मन भर गया तो मोहंती ने पीड़िता से दूरियां बनान
शुरू कर दिया। बाद में पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, लेकिन आईएएस ने मना
कर दिया। पीड़िता ने सैकड़ों बार फोन भी किया, लेकिन मोहंती ने फोन उठाना बंद कर
दिया। बाद में यूपी के बलिया की मूल निवासी इस 23 वर्षीय पीड़ित छात्रा ने जनवरी 2014 को महेश नगर थाना में सीनियर पद पर कार्यरत आईएएस बीबी मोहंती के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था।
भगौड़ा घोषित किया...
थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान सरकार ने मोहंती को निलंबित कर दिया। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब आईएएस मोहंती को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए। पुलिस मोहंती की तलाश करती रही। साल गुजर गए, लेकिन फिर भी मोहंती पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। यहां तक की राजस्थान पुलिस ने आरोपी बीबी मोहंती को भगौड़ा घोषित करते हुए पांच हजार का ईनाम भी घोषित करा दिया, बावजूद इसके पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही।
4 साल तक मुंबई और चेन्नई में काटी फरारी..
पुलिस के मुताबिक आईएएस मोहंती ने पुलिस से बचने के लिए चार साल तक फरारी काटता रहा। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि फरारी के दौरान आरोपी मोहंती ज्यादातर चेन्नई, मुम्बई और गांव में ही रहा। जैसे ही पुलिस को मोहंती के यहां होने की सूचना मिलती तो वह उनकी तलाश में यहां दबिश देती, लेकिन आरोपी मोहंती यहां से बचकर भाग निकलता। इस दौरान राजस्थान सरकार ने मोहंती के सभी सरकारी लाभ रोक लगाते हुए परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया।
फरारी में शातिर बदमाशों से भी आगे निकले पूर्व IAS मोहंती...
आर्थिक रूप बैकफुट पर आए मोहंती ने अपने परिजनो द्वारा पुलिस से मामले की जांच में मदद किए जाने के आश्वासन पर एसीबी सोढाला के कार्यालय में सरेंडर कर दिया। बाद में महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपी मोहंती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अब आरोपी मोहंती से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल करेगी। पुलिस पूछताछ में यह भी जानने की कोशिश करेगी कि आरोपी ने फरारी कहां-कहां काटी और आर्थिक रूप से मदद किसने की।
दिल्ली में बहस के बाद रूममेट ने महिला की हत्या की
हासिम बाबा गैंग का शार्पशूटर दिल्ली से गिरफ्तार
असम: नकली सोने की तस्करी के आरोप में 160 गिरफ्तार
Daily Horoscope