• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक्सिस बैंक लूट मामला: गिरफ्त में मास्टर माइंड, चौंकाने वाला खुलासा

Axis bank robbery case: Mast Mind in the arrest, reveals shocking disclosure - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सी-स्कीम रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक डकैती के प्रयास के मामले में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड लादेन उर्फ हनुमान विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 13 आरोपियों पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके है। जयपुर पुलिस ने गिरोह के सरगना हनुमान लादेन को बगरू के पास बदरवास तिराहे से पकड़ा।

आरोपी ट्रक से छत्तीसगढ़ फरारी काटने के लिए भाग रहा था। खास बात यह रही कि गिरोह के सरगना हनुमान को पकड़ने में बगरू के पास लगा करीब आठ किलोमीटर का जाम बेहद कारगर रहा। आरोपी फलौदी से छत्तीसगढ़ भागने की फिराक में था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी, लेकिन बगरू के बदरवास तिराहे पर लगे करीब आठ किलोमीटर के जाम के चलते पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के रिश्तेदार के ट्रक छत्तीसगढ़ में चलते हैं। उन्हीं के पास वे फरारी काटने के लिए वह भाग रहा था। एडीसीपी जयपुर साउथ मनोज चौधरी ने बताया कि 5 फरवरी को सी स्कीम इलाके के एक्सिस बैंक चेस्ट ब्रांच में डकैती का प्रयास हुआ था। इसमें राजधानी के बाहरी गैंग का हाथ होने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिशनरेट की सहायता से 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

वहीं फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए पंजाब के मोहाली से पांच और बदमाशों को दबोच लिया। इन सभी की सूचना पर गिरोह के सरगना लादेन उर्फ हनुमान विश्नोई को भी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कुछ और चैकाने वाले खुलासे सामने आ सकते है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Axis bank robbery case: Mast Mind in the arrest, reveals shocking disclosure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur axis bank robbery case, jaipur police, hindi news, rajasthan news, crime news, rajasthan crime news, crime news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved