• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आनंदपाल प्रकरण : केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा

Anandpal Case: Central Department of Personnel and Training wrote a letter to the Chief Secretary - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कुख्यात बदमाश आनंदपाल प्रकरण में सरकार की मांग के बाद केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर प्रकरण से जुड़े दो मामलों, रतनगढ़ चूरू में एसओजी की तरफ से दर्ज करवाए गए।

एनकाउंटर मामले सांवराद हिंसा में मरे सुरेन्द्र के प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने का नोटिफिकेशन जारी करने की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण से ही जुड़ा सांवराद हिंसा का प्रकरण जो पुलिस की तरफ से जसंवतगढ़ थाने में राजपूत नेताओं के खिलाफ दर्ज करवाया था। उसको सीबीआई जांच में शामिल नहीं किया गया था। इस पर राज्य पुलिस और एसओजी के पुलिस अधिकारियों ,जवानों में रोष पैदा हो गया था।

प्रदेश में चुनाव से पहले पुलिस फोर्स के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने आनन-फानन में केन्द्र से संपर्क साध राजपूत नेताओं के खिलाफ प्रकरण की जांच भी शामिल करने का आग्रह किया था। इस पर 28 दिसंबर को केन्द्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अडंर सेक्रेटरी एसपी आर त्रिपाठी ने पुन एक और अपडेट नोटिफिकेशन जारी कर इस मामले को भी जांच में शामिल करने की जानकारी दी। केन्द्रीय कार्मिक विभाग के नोटिफिकेशन पर सीबीआई जल्द ही जांच अधिकारी नियुक्त कर तीनों प्रकरण की जांच करेगी।

बता दे कि आंनदपाल की मौत के बाद 24 जुलाई को सांवराद में आयोजित श्रदांजली सभा के बाद राजपूत नेताओं के भड़काऊ भाषण दिए जाने के बाद भीड हिंसक हो गई। तोड़फोड़, मारपीट और पुलिस के हथियार लूट, जानलेवा हमला, नागौर एसपी की सरकारी गाड़ी जलाने, प्रोबेशनल आईपीएस मोनिका सेन के साथ मारपीट व छेड़छाड़ मामले में जसंवतगढ़ थाने के एसआई शंभू सिंह ने राजपूत नेता, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, आनंदपाल की बेटी चीनू, वकील एपी सिंह, हनुमान सिंह खांगट, महीपाल सिंह, योगेन्द्र कटार, दुर्ग सिंह, रणजीत सिंह मांगडोली, रणजीत सिंह गेडिया, रणवीर सिंह गूढ़ा व अन्य समेत करीब बारह हजार लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anandpal Case: Central Department of Personnel and Training wrote a letter to the Chief Secretary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anandpal case, central department of personnel and training, chief secretary, sbi, sog kaipur khabar, news jaipur, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved