• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व रिकॉर्डधारी 'मछली' इस वजह से फिर आई सुर्खियों में, जानेंगे 147 देश

Film on the Machli, know everything about tigress queen of Ranthambore national park - Jaipur News in Hindi

जयपुर। दुनिया में बहुत से रिकॉर्ड बनते हैं और उन रिकॉर्ड्स को अगले पल कोई तोड़कर अपना नया रिकॉर्ड बनाता है। यहां बात हो रही है ऐसा ही रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मछली की। जी हां मछली! खास बात यह है कि यह मछली पानी में नहीं जंगल में रहती थी।

मछली नाम की बाघिन रणथंभौर की रानी रही है। पानी से अधिक प्रेम के कारण उसका नाम मछली पड़ा। हालांकि वह अब इस दुनिया में नहीं है। करीब डेढ़ साल पहले उसकी मौत हो चुकी है। उसके नाम 11 करोड़ फोटो खिंचवाने का रिकॉर्ड है। इतना बड़ी रिकॉर्डधारी वह दुनिया की पहली बाघिन है। उसके नाम सबसे ज्यादा देखे जाने सहित कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके अलावा मछली पर डाक टिकट भी जारी हो चुका है। वह पहला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी है।

यह सब हम आज आपको इसलिए बता रहे हैं कि बाघिन मछली एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, चार बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता और दुनियाभर में भारत के बाघों पर फिल्म बनाकर ख्यात हुए नल्ला मुत्थु ने मछली पर फिल्म बनाई है। फिल्म की जयपुर में 22 फरवरी को स्क्रीनिंग होगी। यह स्पेशल स्क्रीनिंग जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में होगी। फिल्म देशभर में 26 फरवरी को प्रदर्शित होगी। नल्ला रणथंभौर-सरिस्का के बाघों पर टाइगर क्वीन, टाइगर डायनेस्टी, टाइगर रिवेंज बना चुके हैं। अब मछली पर उनकी चौथी फिल्म है।

1997 में जन्मी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर अभयारण्य की बाघिन मछली ने अगस्त 2016 में अंतिम सांस ली थी। फिल्म में मछली की डेटिंग, मेटिंग, हंटिंग, ह्यूमन रिलेशनशिप सहित कई अनछुए लम्हें दिखाए गए हैं। फिल्म नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर अमेरिका में रिलीज हो चुकी है। यह चैनल इसे 37 भाषाओं में 147 देशों प्रसारित करेगा।

फिल्मकार नल्ला मुत्थु कहते हैं कि एक बाघिन के टाइगर वर्ल्ड पर छा जाने की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के जरिये बाघ संरक्षण का संदेश दिया गया है। इस बाघिन के जरिए हमको करीब 50 बाघ मिले हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Film on the Machli, know everything about tigress queen of Ranthambore national park
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: film on the tigress machli, know everything about tigress queen, queen of ranthambore national park, tigress dating, tigress mating, tigress hunting, tigress human relationships, tigress machli, ajab gajab news in hindi, weird people stories news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

अजब - गजब

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved